गोरखनाथ मंदिर परिसर में होगी कुश्ती प्रतियोगिता, विजेताओं को CM योगी करेंगे सम्मानित

Gorakhhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राचीन और परंपरागत भारतीय खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए गोरक्षपीठ और इसके पीठाधीश्वरों की प्रतिबद्धता की ओर विस्तारित करेंगे. इसका प्रमाण नागपंचमी के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता है. इस बार प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय पहलवानों समेत 300 से अधिक पहलवान प्रतिभाग करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीते कुछ साल से कुश्ती प्रतियोगिता का स्वरूप विराट कर दिया गया है.

युवा पहलवानों को मिलेगा बड़ा मंच

गोरखनाथ मंदिर में 2 दिवसीय प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. इस प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय पहलवान भी प्रतिभाग करेंगे. इस कार्यक्रम से प्रदेश के युवा पहलवानों को बड़ा मंच मिलेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. प्रदेश के खेल विभाग और जिला कुश्ती संघ की तरफ से इस प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों में लाखों रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी. दो दिवसीय (28 व 29 जुलाई) कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्साहवर्धन तथा विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यमंत्री 29 जुलाई को खुद मौजूद रहेंगे.

हर साल होता है कुश्ती का आयोजन

यह जानकारी शनिवार को जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिनेश सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि नागपंचमी पर्व पर देशज खेलों की प्राचीन परंपरा रही है. गोरखनाथ मंदिर का भी इस परंपरा से गहरा जुड़ाव है. मंदिर में हर वर्ष इस पर्व पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता है. कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीते कुछ साल से प्रतियोगिता का स्वरूप विराट कर दिया गया है.

प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार

उत्तर प्रदेश कुमार वर्ग में विजेता को एक लाख रुपये नकद, गदा व प्रमाणपत्र और उप विजेता को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी. केसरी और कुमार दोनों की स्पर्धा में तृतीय पुरस्कार के रूप में दो-दो पहलवानों को 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. वीर अभिमन्यु का खिताब जीतने वाले को 51 हजार रुपये नकद व गदा और उप विजेता को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त होगा. तृतीय पुरस्कार के रूप में दो पहलवानों को 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा

इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को प्रत्येक कुश्ती बाउट पर 500-500 रुपये की नकद राशि भी दी जाएगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आवास, भोजन, आने-जाने का किराया एवं अनुसांगिक व्यय का भुगतान भी खेल विभाग के नियमों के अनुसार किया जाएगा.

समापन समारोह में चीफ गेस्ट होंगे सीएम योगी

कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे प्रदेश के खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव करेंगे. समापन व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम 29 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे होगा. समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन व पुरस्कार वितरण के लिए उपस्थित रहेंगे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुणेश शाही और कुश्ती प्रशिक्षक चंद्रविजय सिंह आदि भी उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें:-अब दिल्ली पुलिस नही दे सकेगी सिनेमा हॉल को लाइसेंस, जानिए LG ने किसे सौंपी ये जिम्मेदारी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *