Delhi Metro Timings : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में होने वाले समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों, बुलाए गए अतिथियों और आम लोगों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं सुबह 4:00 बजे से शुरू करेगी. इसके साथ ही सुबह 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक मेट्रो हर 30-30 मिनट के अंतराल पर सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से चलेगी और 6 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो अपने सामान्य टाइम टेबल के अनुसार चलेगी. बता दें कि इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के पास रक्षा मंत्रालय का असली निमंत्रण पत्र होगा, उन्हें दिल्ली मेट्रो की तरफ से स्पेशल QR टिकट दिए जाएंगे, जानकारी देते हुए बता दें कि इस टिकट के वजह से उन्हें समारोह स्थल तक आने-जानें में कोई समस्या नहीं होगी. बता दें कि इन टिकटों का किराया रक्षा मंत्रालय दिल्ली मेट्रो को वापस देगा.
हर 30 मिनट में चालू होगी सेवाएं
इस समारोह के चलते दिल्ली मेट्रो के सभी लाइनों पर सेवाएं सुबह 4:00 बजे से सभी टर्मिनल स्टेशनों से शुरू होंगी. इसके साथ ही 30-30 मिनट पर सुबह 4:00 से 6:00 बजे के बीच मेट्रो चलेगी, जिससे कार्यक्रम स्थल पर लोग समय से पहुंच सके. सुबह 6:00 बजे के बाद मेट्रो अपने नियमित टाइम टेबल के हिसाब से पूरे दिन चलेगी.
मुफ्त में कर सकेंगे लाल किले का सफर
बता दें कि जिन व्यक्तियों के पास रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी असली निमंत्रण पत्र होगा, वे मुफ्त में लाल किले आने-जाने का सफर कर सकेंगे और इन टिकटों का खर्च रक्षा मंत्रालय दिल्ली मेट्रो को वापस करेगा.
यात्रियों को दी गई सलाह
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के चलते दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा पहले से अधिक बढ़ा दी गई है. ऐसे में पीक ऑवर्स के दौरान डीएमआरसी ने पिछले दिनों अपने जारी बयान में कहा कि कुछ मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें लग सकती हैं और यह स्थिति स्वतंत्रता दिवस तक बनी रह सकती है. इस वजह से यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस अनुसार बनाएं और अतिरिक्त समय लेकर चलें.
इसे भी पढ़ें :- गृह मंत्री अमित शाह ने घर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, बोले- देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाला अभियान ‘हर घर तिरंगा’