Delhi: केंद्र सरकार ने दिल्ली में आईपीएस सतीश गोलचा को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त करने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार सतीश गोलचा मौजूदा पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह का स्थान लेंगे. गोलचा वर्तमान में डीजी (जेल) का कार्यभार देख रहे हैं.
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से सतीश गोलचा, आईपीएस (एजीएमयूटी:1992), जो वर्तमान में महानिदेशक (कारागार), दिल्ली के पद पर तैनात हैं, को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले आदेश तक दिल्ली के पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किया जाता है.
सतीश गोलचा इससे पहले दिल्ली पुलिस में डीसीपी, जॉइंट कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान उन्होंने स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में अहम भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2022 से जून 2023 तक वे अरुणाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) भी रहे, जिसके बाद उन्हें वापस दिल्ली बुला लिया गया.
इसे भी पढ़ें:-अजेय विवाद: सीएम योगी के जीवन पर बनी फिल्म खुद देखेगा बॉम्बे हाईकोर्ट, सोमवार को फैसले की उम्मीद