रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का ट्रेलर कब होगा रिलीज, मिला U/A सर्टिफिकेट

Bollywood: रणवीर सिंह की अपकमिंग मूवी धुरंधर पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. फिल्म के फर्स्ट लुक ने फैंस को इतना इंप्रेस किया कि लोग इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी के ट्रेलर को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. आदित्य धर निर्माता फिल्म धुरंधर का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. रेटिंग कार्ड की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो रही हैं, जिससे ट्रेलर रिलीज़ को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है. जानते हैं ट्रेलर का रनटाइन कितना है और इसका प्लॉट और स्टार कास्ट क्या है.

ट्रेलर को मिली मंजूरी

बीते शुक्रवार यानी 22 अगस्त को सीबीएफसी द्वारा ‘धुरंधर’ फिल्म के ट्रेलर को U/A रेटिंग के साथ मंजूरी दी गई.  यानी कि अब ट्रेलर रिलीज का रास्त साफ हो गया है. सीबीएफसी की वेबसाइट के अनुसार, ट्रेलर 2 मिनट 42 सेकंड का है. हालांक, निर्माताओं ने अभी तक ट्रेलर की रिलीज तारीख की घोषणा नहीं की है. वहीं फिल्म की रिलीज़ में अभी 3 महीने बाकी हैं, लेकिन दर्शक रणवीर के खलनायक अवतार को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

धुरंधर का क्या है प्लॉट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर सच्ची घटनाओं पर आधारित है. हालाँकि अभी तक फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल्ड जानकारी नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि रणवीर सिंह इस फिल्म में एक अंडरकवर जासूस की भूमिका निभाएंगे. खबर है कि यह फिल्म पाकिस्तान में भारत के स्पेशल एजेंटों की बहादुरी की कहानी पर बेस्ड है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह ने एक सीक्रेट एजेंट का रोल किया है, जो पाकिस्तान में रहकर आतंकियों का सफाया करता है. यह फिल्म इसी साल के आखिर में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट 5 दिसंबर है. फिल्म में आर. माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 

इसे भी पढ़ें:-राजस्थान के सूरवाल बांध में बड़ा हादसा, तेज बहाव में पलट गई लोगों से भरी नाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *