UP Police: दरोगा से लेकर लिपिक तक बंपर भर्तियां, 4,500 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के 4,534 पदों पर भर्ती के लिए अब तक छह लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं. पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड को आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर तक 20 लाख से अधिक आवेदन आने की अनुमान है. बोर्ड को दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा कराने में लगभग तीन माह का वक्त लगेगा.

वन टाइम रजिस्ट्रेशन 

इस भर्ती अभियान में बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर की सुविधा शुरू की है. इसके तहत एक बार पंजीकरण कर लेने के बाद उम्मीदवार अपनी सारी जानकारी भर सकते हैं और भविष्य में अलग-अलग भर्ती के लिए बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ेगा. अभी तक नौ लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस ओटीआर के जरिए अपना पंजीकरण करा लिया है.

बोर्ड को आवेदन भरते समय कई उम्मीदवारों ने अपनी जानकारी में सुधार करने की मांग की थी, जिस पर बोर्ड ने एक खास सुविधा दी है. भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर सभी अभ्यर्थी अब केवल एक बार अपने विवरण में बदलाव कर सकते हैं. यह कदम उम्मीदवारों के लिए सुविधा और पारदर्शिता दोनों को बढ़ाने वाला साबित होगा.

पुलिस विभाग में इन पदों पर  होंगी भर्तियां

एक अधिकारी के अनुसार दारोगा भर्ती के लिए अंतिम सप्ताह में अधिक संख्या में आवेदन होंगे. कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की परीक्षा कराने के बाद नवंबर माह में पुलिस के लिपिक संवर्ग में भर्ती की लिखित परीक्षा कराए जाने की तैयारी है. कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-एक के 930 पदों पर भर्ती होनी है. जबकि उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) व सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 921 पदों पर भर्ती की प्रकिया चल रही है.

होमगार्ड के 44 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

दरोगा भर्ती के साथ ही उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से, योगी सरकार ने होमगार्ड विभाग में एक विशाल भर्ती अभियान शुरू करने का फैसला किया है. यह भर्ती अभियान कुल 44 हजार से अधिक पदों पर होगा, जो राज्य के सुरक्षा ढांचे को एक नई ताकत और दिशा प्रदान करेगा. इसमें कुल 43,327 होमगार्डों के अलावा, 2314 प्लाटून कमांडर, 783 कंपनी कमांडर और 770 सहायक कंपनी कमांडर के महत्वपूर्ण पदों पर भी भर्ती की जाएगी.

इस भर्ती से न केवल होमगार्ड संगठन की क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि राज्य में कानून व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी. यह भर्ती प्रक्रिया आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले शुरू होने जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त बल उपलब्ध हो सकेगा.

इसे भी पढ़ें:-टाइगर श्रॉफ के लिए खतरा!,’बागी 4′ को हिट होने से रोक सकती है ये गजब की फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *