Bollywood: मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1 चंद्रा’ को देशभर के दर्शक पसंद कर रहे हैं. इसीलिए ये फिल्म ओपनिंग डे में बेहद कम शुरुआत करने के बावजूद रिलीज के एक हफ्ते बाद धाकड़ कमाई कर रही है. कल ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसके पहले ही इस फिल्म के मेकर्स ने आज ही इसका हिंदी वर्जन भी रिलीज कर दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो सके. तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और ‘बागी’ की रिलीज से पहले कौन सा रिकॉर्ड बना देगी.
‘लोका चैप्टर 1′ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने ओपनिंग डे से लेकर अब तक हर दिन कितनी कमाई की है, इससे जुड़ी पूरी डिटेल आप नीचे देख सकते हैं. बता दें कि ये डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और आज से जुड़ा डेटा 10:30 बजे तक का है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इसमें बदलाव हो सकता है.
‘लोका चैप्टर 1′ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, सिर्फ 30 करोड़ के बजट में बनी कल्याणी प्रियदर्शन की इस फीमेल सुपरहीरो मलयालम फिल्म ने 7 दिनों में वर्ल्डवाइड 106.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अगर इसमें आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये 113 करोड़ रुपये के करीब पहुंचता है यानी फिल्म ने बजट का 376 प्रतिशत कमाकर हिट का तमगा अपने नाम कर लिया है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी लड़की चंद्रा (कल्याणी प्रियदर्शन) के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो स्वीडन से आकर बंगलूरू में बस जाती है. यहां उसके फ्लैट के सामने सनी (नास्लेन) अपने दो दोस्तों नाइजिल (अरुण कुरियन) और वेणू (चंदू सलीमकुमार) के साथ रहता है. सनी, चंद्रा को पसंद करने लगता है और उससे दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करता है. वहीं चंद्रा अपनी पहचान छिपाने के लिए एक कैफे में काम करने लगती है. यहां उसके साथ काम करने वाली लड़की को मुर्गेसन नाम का गैंगस्टर परेशान कर रहा होता है, जिसे चंद्रा पीट देती है. मुर्गेसन, शहर में अंग तस्करी का रैकेट भी चलाता है. इस काम में उसकी मदद इंस्पेक्टर नाचियप्पा गौड़ा (सैंडी) भी करता है. दोनों मिलकर चंद्रा के पीछे पड़ जाते हैं. एक रात मुर्गेसन, चंद्रा का अपहरण करके उसे एक सुनसान जगह ले जाता है. अब चंद्रा, मुर्गेसन और नाचियप्पा से कैसे बचेगी? चंद्रा कौन है? उसका अतीत क्या है ? यह सब जवाब आपको फिल्म देखकर मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें:-पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ‘जलप्रलय’ से त्राहिमाम, जानें देश भर के मौसम का हाल