WAC: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत की ओर से मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा ने अपना कमाल दिखाते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन नीरज ने मेंस जैवलिन थ्रो में अपने खिताब के बचाव की शुरुआत दमदार अंदाज में करते हुए सिर्फ एक ही बार में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. नीरज ने 2023 में इस इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था और वर्ल्ड चैंपियनशपिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने थे.
जूलियन वेबर ने दूसरे प्रयास में किया क्वालीफाई
नीरज ने लगातार 5वीं ग्लोबल चैंपियनशिप में ऐसा किया जब फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें सिर्फ एक प्रयास की जरूरत पड़ी. इससे पहले वह 2021 ओलंपिक, 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2024 ओलंपिक में ऐसा कमाल कर चुके हैं. नीरज चोपड़ा पर अब फाइनल में लगातार दूसरी बार इतिहास रचने पर निगाहें लगी होंगी. नीरज के अलावा जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.21 मीटर थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. उन्होंने दूसरे प्रयास में फाइनल का टिकट हासिल किया.
क्वालीफिकेशन राउंड के ग्रुप-ए में जूलियन वेबर पहले, डेविड वेगनर दूसरे और नीरज चोपड़ा तीसरे स्थान पर रहे. जैकब वाडलेज चौथे जबकि केशोर्न वालकॉट 5वें पायदान पर रहे. सचिन यादव ने छठे स्थान पर फिनिश किया.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन राउंड, ग्रुप ए के टॉप-12 एथलीट
- जूलियन वेबर (जर्मनी) – 87.21 मीटर
- डेविड वेगनर (पोलैंड) – 85.67 मीटर
- नीरज चोपड़ा (भारत) – 84.85 मीटर
- जैकब वाडलेज (चेक गणराज्य) – 84.11 मीटर (सीजन बेस्ट)
- केशोर्न वालकॉट (त्रिनिदाद और टोबैगो) – 83.93 मीटर
- सचिन यादव (भारत) – 83.67 मीटर
फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम से सामना
पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो एथलीट अरशद नदीम भी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. नीरज चोपड़ा के फाइनल में पहुंचने के साथ ही अरशद नदीम भी फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं. नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम आखिरी बार पेरिस ओलंपिक 2024 में आमने-सामने थे. पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के जेवलिन थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 7 IPS अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर, देखें लिस्ट