दिशा पाटनी के घर नाबालिगों ने भी बरसाई थी गोलियां, गोल्डी बरार गैंग को STF से मिला झटका

UP: यूपी के बरेली स्थित बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के आवास पर फायरिंग करने वाले शूटरों रविंद्र उर्फ बिंदर और अरुण को ई-मेल के जरिए घर का पता भेजा गया था. इसके बाद दोनों ने दो नाबालिगों को साथ में लेकर घर पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. रविंद्र और अरुण को गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ की टीम घटना में शामिल दोनों नाबालिगों को तलाश रही थी. जांच में पता चला है कि रविंद्र और अरुण हरियाणा में दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में भी थे.



दिशा के घर तक कैसे पहुंचे थे शूटर?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने अपने हैंडलर के जरिए बरेली में 5 शूटर भेजे थे. 11 सितंबर को 5 शूटर बरेली पहुंचे और बरेली के पंजाब होटल में रुके थे. बरेली पहुंचते ही एक शूटर की कुछ तबीयत खराब हुई वो वापस लौट गया था. 11 सितंबर को ब्लैक रंग की स्प्लेंडर बाइक और सफेद रंग की अपाचे बाइक पर बैठ कर कुल 4 शूटर दिशा पाटनी के घर पहुंचे थे और रेकी की थी.

आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस?

स्प्लेंडर बाइक पर नकुल और विजय नाम के शूटर बैठे थे. अपाचे बाइक पर एनकाउंटर में मारे गए अरुण और रविन्द्र बैठे थे. 12 सितंबर को भी कुल 4 शूटर दिशा के घर पहुंचे थे. फायरिंग रवींद्र ने की थी. पुलिस द्वारा शूटरों को ट्रैक करने के लिए 2 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. 2 शूटर नकुल और विजय फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.

गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिए सदस्य
बताते चले कि एनकाउंटर में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उनकी मौत हो गई है. अमिताभ यश ने बताया कि दोनों बदमाश रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिए सदस्य है. उन्होंने बताया कि रविन्द्र कई घटनाओं में शामिल रहा है. इस एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ की टीम को मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल और काफ़ी कारतूस बरामद हुए है. मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधियों ने भी दो पिस्टल ले रखी थी.

 दोनों नाबालिग पहली बार घटना अंजाम देने गए थे

दोनों की गोल्डी बरार से संपर्क होने का कोई ठोस सुराग भी फिलहाल एसटीएफ के हाथ नहीं लगा है. आशंका जताई जा रही है गोल्डी बरार के इशारे पर रोहित गोदाना ने दोनों शूटरों को यह काम सौंपा था. रविद्र और अरुण बरेली में दो नाबालिगों को साथ लेकर थे. अधिकारियों के मुताबिक दोनों नाबालिग पहली बार घटना अंजाम देने गए थे. उन्होंने भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. दोनों की लोकेशन हरियाणा में मिली है, हालांकि वह बार-बार ठिकाना बदल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में 14 आईएएस अफसरों के तबादले, जानें किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *