यूपी में 14 आईएएस अफसरों के तबादले, जानें किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आईपीएस अधिकारियों के बाद आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इतना ही नहीं मोस्ट सीनियर आईएएस अधिकारियों के पदों में छटनी भी की गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. इसमें मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल को कई पदों से अवमुक्त कर दिया गया है. जबकि मौजूदा कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात दीपक कुमार को कई विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है. सीएम योगी के सबसे करीबी प्रमुख सचिव संजय प्रसाद के पदों में भी छटनी कर दी गई है. एसपी गोयल की छुट्टी पर जाने के बाद से सीनियर आईएएस दीपक कुमार मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

इन 14 IAS अफसरों के तबादले

इस फेरबदल के बाद राज्य प्रशासनिक ढांचे में कई अहम बदलाव हुए हैं, जिनका असर आने वाले दिनों में नीतिगत और विकासात्मक कामकाज पर दिखेगा.

इसे भी पढ़ें:-Uttarakhand: 16 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला व्यक्ति, भारी बारिश और भूस्खलन के बाद राहत-बचाव कार्य जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *