BSSC ने CGL 2025 की रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाई, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

Bihar CGL exam 2025: बिहार सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ी राहत की खबर है. बिहार में BSSC CGL- 4 भर्ती परीक्षा और बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट के 5208 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. जहां पहले अंतिम तारीख 24 सितंबर 2025 निर्धारित की गई थी. वहीं अब इसे बढ़ाकर 16 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है. इस भर्ती के तहत राज्य के 6 विभागों में 1481 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं कार्यालय परिचारी के 3727 पदों पर भर्ती होगी. दोनों भर्तियों के BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

 रिक्तियां और योग्यता
  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – 1064 पद, योग्यता: किसी भी विषय से ग्रेजुएशन.
  • योजना सहायक – 88 पद, योग्यता: किसी भी विषय से ग्रेजुएशन.
  • कनीय सांख्यिकी सहायक – 05 पद, योग्यता: गणित/अर्थशास्त्र/कॉमर्स/सांख्यिकी में ग्रेजुएशन.
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी – 01 पद, योग्यता: ग्रेजुएशन और साथ में PGDCA/BCA/B.Sc IT.
  • अंकेक्षक – 125 पद, योग्यता: कॉमर्स/गणित/इकोनॉमिक्स/सांख्यिकी में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन.
  • अंकेक्षक (सहायक समितियां) – 198 पद, योग्यता: गणित के साथ ग्रेजुएशन या कॉमर्स से ग्रेजुएशन.
आयु-सीमा

योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तक निर्धारित की गई है. महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी. पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी 3 साल की छूट का लाभ दिया जाएगा. वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी.

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी और फिर मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है. चाहे उम्मीदवार पुरुष हो, महिला हो, दिव्यांग हो या बिहार राज्य से बाहर का रहने वाला हो सभी को समान शुल्क देना होगा.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया भी सरल है. उम्मीदवारों को बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद जरूरी जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और शुल्क का भुगतान करना होगा. अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी सेव रखनी होगी.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन, सभी सहयोगियों को दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *