UP: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज से आगाज हो गया है. ग्रेटर नोएडा में हो रहे इस ट्रेड शो में प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक मंच मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज उद्घाटन किया. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे
सीएम योगी और सरकार के सभी सहयोगियों को बधाई: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) में कहा, “आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. उन्होंने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया. अंत्योदय का अर्थ है, सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान, सबसे गरीब व्यक्ति तक विकास पहुंचना, सभी भेदभाव समाप्त हो, यही अंत्योदय है, और अंत्योदय में ही सामाजिक न्याय को बल मिलता है. आज भारत विकास के इसी मॉडल को दुनिया को दे रहा है. मुझे खुशी है कि 2,200 से ज्यादा प्रदर्शक यहां अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस व्यापार मेले का कंट्री पार्टनर रूस है, यानी इस व्यापार मेले में हम एक समय-परीक्षित साझेदारी को और मजबूत कर रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार के सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं.’
पीएम मोदी के भाषण को 10 प्वाइंट्स में जानें -:
- पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि 2200 से ज़्यादा प्रदर्शक यहां अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस व्यापार मेले का कंट्री पार्टनर रूस है. यानी इस व्यापार मेले में हम एक समय-परीक्षित साझेदारी को और मज़बूत कर रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार के सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं.’
- दुनिया भर में हो रही अड़चन और अनिश्चितताओं के बावजूद भारत आगे बढ़ रहा है. अड़चनें होने पर भी हम नए दिशा की संभावनाओं की तलाश करते हैं. इन अड़चनों के बीच भारत आने वाले दशकों के लिए मजबूत नींव रख रहा है. हमारा मंत्र है आत्मनिर्भर भारत. भारत जैसा देश अब किसी और पर निर्भर नहीं रह सकता. हमें भारतीय निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
- आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. उन्होंने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया. अंत्योदय का अर्थ है सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान. सबसे गरीब व्यक्ति तक विकास पहुंचना. सभी भेदभाव समाप्त हो. यही अंत्योदय है और अंत्योदय में ही सामाजिक न्याय को बल मिलता है. आज भारत विकास के इसी मॉडल को दुनिया को दे रहा है.
- अब निजी क्षेत्र को अनुसंधान में निवेश बढ़ाना होगा. हमें देशी स्वदेशी अनुसंधान के लिए एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना होगा.
- आज गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल के माध्यम से लगभग 25 लाख विक्रेता और सेवा प्रदाता सरकार को सामान उपलब्ध करा रहे हैं. ये छोटे दुकानदार और व्यापारी हैं जो सरकार को अपना सामान बेच सकते हैं. पहले की सरकारों में तो यह सोचना भी नामुमकिन था, लेकिन आज एक छोटा दुकानदार भी इस पोर्टल के ज़रिए अपना सामान बेच रहा है. भारत 2047 तक ‘विकसित भारत’ के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
- आज भारत रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म की प्रतिबद्धता के साथ अपने उद्योग, व्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़ा है. तीन दिन पहले GST में अगली पीढ़ी के सुधार लागू हुए. GST में ये बदलाव संरचनात्मक सुधार हैं जो भारत की विकास गाथा को नई उड़ान देंगे. ये GST पंजीकरण को सरल बनाएंगे, कर विवादों को कम करेंगे और एमएसएमई को तेजी से रिफंड सुनिश्चित करेंगे.
- आज सरकार मेक इन इंडिया और मैन्युफैक्चरिंग पर इतना ज़ोर दे रही है. हम चिप से लेकर जहाज तक, सबकुछ भारत में बनाना चाहते हैं. इसलिए हम आपके व्यापार में आसानी के लिए काम कर रहे हैं. सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन सरकार की कुछ अपेक्षाएं भी हैं कि आप जो भी निर्माण कर रहे हैं, वह सर्वोत्तम गुणवत्ता का हो. आज देशवासियों के मन में ये बात है कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता निरंतर बेहतर हो, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
- भारत में बनने वाले सभी मोबाइल फोन में से 55% उत्तर प्रदेश में बनते हैं. उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को मज़बूत करेगा. हमारी सेनाएं दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती हैं. हम भारत में एक जीवंत रक्षा क्षेत्र विकसित कर रहे हैं. बहुत जल्द रूस की मदद से स्थापित कारखाने में हम AK-203 राइफलों का निर्माण शुरू करेंगे. उत्तर प्रदेश में एक रक्षा गलियारा बनाया जा रहा है.
- 2014 से पहले की अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी जनता से झूठ बोल रहे हैं. हमने भारत के लोगों की आय और बचत में वृद्धि की है. हम यहीं नहीं रुकने वाले. जैसे-जैसे हम अपनी अर्थव्यवस्था को मज़बूत करते जाएंगे, हम करों में कमी करते रहेंगे. जीएसटी सुधारों की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी.
- पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए चहुंओर से प्रयास करने की बात कही है. उन्होंने इसके लिए प्राइवेट सेक्टर को भी प्रोत्साहित किया. पीएम मोदी ने हर सेक्टर में स्वदेशीकरण को बढ़ाने देने की भी जोरदार हिमायत की है.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली से पकड़े गए 25 अवैध बांग्लादेशी, जल्द किया जाएगा डिपोर्ट