एसबीआई में नौकरी का सुनहरा मौका, स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती की आखिरी तारीख बढ़ी

Bank Jobs: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 122 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दोबारा शुरू हो गए हैं. जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक एक्सटेंड कर दी गई है. इसके तहत अब वे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाएं थे.

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 25 वर्ष
अधिकतम आयु: 35 वर्ष
आयु में छूट (सरकारी नियमों के अनुसार):
SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष
OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष
दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम 10 वर्ष तक की छूट

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए.
साथ ही, बैलेंस शीट समझने, अप्रेज़ल तैयार करने, क्रेडिट प्रपोज़ल का आकलन करने और क्रेडिट मॉनिटरिंग जैसी क्षमताओं में दक्षता होना आवश्यक है.

चयन  प्रक्रिया

भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह इंटरव्यू के आधार पर होगी. एसबीआई की ओर से 100 अंकों का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा और इन्हीं अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यानी इस बार कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और केवल इंटरव्यू के प्रदर्शन से ही भविष्य तय होगा.

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फीस भी जमा करनी होगी. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस में पूरी छूट दी गई है. आवेदन

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाएं. 
होमपेज पर जाने के बाद करियर टैब पर क्लिक करें. 
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां संबंधित लिंक पर क्लिक करें. 
फिर एक नया पेज खुलेगा, वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.
फिर फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को दर्ज करें. 
मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें. 
आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें. 

इसे भी पढ़ें:-जयपुर के SMS अस्पताल में लगी आग से 8 की मौत, CM भजनलाल ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख सहायता राशि देने का किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *