93वां वायुसेना दिवस, ऑपरेशन सिंदूर के वीर योद्धाओं को होगा समर्पित, दिए जाएंगे वीरता पुरस्कार

Indian Air Force: भारतीय वायु सेना का स्थापना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस साल 2025 में यह दिन 93 वां वायु सेना दिवस होगा. वहीं वायु सेना दिवस पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा वायु सेना की तरफ से 8 अक्टूबर को हिंडन वायुसेना अड्डे पर परेड भी होगी. वायु सेना दिवस को लेकर कई लोग यह भी सोचते हैं कि भारत को स्वतंत्र हुए केवल 78 साल ही हुए हैं, जबकि वायु सेना इस बार अपना 93वां वायु सेना दिवस कैसे मना रहा है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अगर भारत की आजादी को 78 साल हुए तो वायु सेना अपना 93 वां वायु सेना दिवस कैसे मान रहा है.

पाकिस्तान के हवाई हमले विफल

इसके अलावा, सात अग्रिम स्क्वॉड्रन जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान असाधारण पराक्रम दिखाया और पाकिस्तान के लगभग हर हवाई हमले को विफल किया, उन्हें यूनिट प्रशस्ति पत्र (Unit Citations) प्रदान किया जाएगा.

ऑपरेशन के परिणाम को निर्णायक रूप से आकार देने में वायुसेना के अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म और स्क्वॉड्रनों ने अहम भूमिका निभाई. 

जवानों ने वीरतापूर्ण कार्रवाई दिखाई

इन यूनिट सम्मानों के साथ-साथ, वे एयर वारियर्स जिन्होंने सीधे ऑपरेशन सिंदूर में भाग लिया और कर्तव्य की पंक्ति में वीरतापूर्ण कार्रवाई दिखाई, उन्हें भी वायुसेना दिवस पर वीरता पुरस्कारों से नवाजा जाएगा.

इन हथियारों ने दुश्मन देश को चटाई धूल

राफेल, सु-30 एमकेआई विद ब्रह्मोस, एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम, लोइटरिंग-म्यूनिशन यूनिट और व्यक्तिगत एयर वारियर्स के साहस ने मिलकर पाकिस्तान के हवाई खतरों को निर्णायक रूप से ध्वस्त किया और उसकी आक्रामक क्षमताओं को चकनाचूर कर दिया, जो भारतीय वायुसेना की प्रौद्योगिकीय बढ़त, पेशेवर दक्षता और अजेय जज़्बे को दर्शाता है.

चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वायुसेना अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की मांग की है. इन पुलिसकर्मियों को अंदर की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. इसके अलावा गेट के बाहर और मार्ग पर भी वर्दीधारी पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में तैनात रहेंगे. एलिवेटेड रोड के अलावा लिंक रोड से मोहननगर होते हुए और भोपुरा बॉर्डर वाले मार्ग को वैकल्पिक रूट के रूप में रखा गया है. इन पर भी पुलिस अधिकारी और यातायात पुलिस लगातार भ्रमण कर तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में 4 आईपीएस अफसरों के तबादले, रघुबीर लाल बने कानपुर के पुलिस कमिश्नर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *