10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, BRO में 542 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

BRO Vacancy 2025: देश की सीमाओं पर मजबूत सड़कों का निर्माण करने वाले सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) ने युवाओं के लिए बंपर नौकरियां निकाली है. BRO ने 542 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह उन युवाओं के लिए खास मौका है, जो तकनीकी कामों में दक्ष हैं और देश सेवा का सपना देखते है. इस भर्ती की प्रक्रिया आज, 11 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. यानी फॉर्म भरने के बाद उसे निर्धारित पते पर डाक से भेजना होगा.

किस पद पर कितनी वैकेंसी

बीआरओ के इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 542 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें व्हीकल मैकेनिकल के 324, एमएसडब्ल्यू पेंटर के 12, एमएसडब्ल्यू (Gen) के कुल 205 पद शामिल हैं.

शैक्षिक योग्यता 

बॉर्ड रोड ऑर्गेनाइजेशन की इस भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने के बाद संबंधित क्षेत्र में आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों की आयुसीमा भी फॉर्म भरने के लिए तय मानकों के अनुसार होनी चाहिए.

आयुसीमा 

कम से कम 18 वर्ष की आयुसीमा पूरी करने वाले अभ्यर्थियों से लेकर अधिकतम 25 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती में भाग ले सकते हैं. आयुसीमा की गणना 24 नवंबर 2025 के आधार पर होगी. वहीं आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा, पीईटी, स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे चरणों के जरिए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.

ऐसे करें आवेदन
  • सबसे पहले bro.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर जाकर BRO Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें.
  • यहां मांगे गए सभ दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.

इसे भी पढ़ें:-आईएसआई का जासूस गिरफ्तार, पाक महिला को देता था सेना की गोपनीय जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *