Rajasthan: राजस्थान इन्टेलीजेन्स ने पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले अलवर निवासी मंगत सिंह को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 में गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान के दो नंबरों से मंगत सिंह एक साल से संपर्क में था और उनको अलवर सेना कैंट सहित सेना की प्रमुख जानकारियां भेज रहा था. इसके एवज में पाकिस्तान से उसे कई बार मोटी रकम भी मिली है. यह अब भी उनके संपर्क में था और लगातार जानकारियां शेयर कर रहा था. इंटेलिजेंस की जांच पड़ताल में सामने आया कि एक नंबर हनी ट्रैप से जुड़ा हुआ है. जबकि दूसरा नंबर पाकिस्तान का है. उसकी जांच चल रही है.
पाक महिला को देता था सेना की गोपनीय जानकारी
आरोपी मंगत सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करता था. वह राष्ट्रीय राजधानी के नजदीक अति महत्वपूर्ण क्षेत्र अलवर छावनी व सामरिक स्थलों की जानकारी पाकिस्तानी महिला ईशा शर्मा हैंडलर को सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करवा रहा था. महिला हैंडलर के हनीट्रैप और धनराशि मिलने के लालच में आरोपी सेना संबंधी व अन्य सामरिक स्थलों की संवेदनशील सूचनाएं भेज रहा था.
मोबाइल से मिले अहम सुराग
पूछताछ के दौरान इंटेलिजेंस एजेंसियों ने आरोपी के मोबाइल की जांच की, जिसमें कई संवेदनशील चैट्स और दस्तावेज मिले हैं. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि वह पिछले दो साल से पाकिस्तान के खुफिया हैंडलरों से निरंतर संपर्क में था.
स्पेशल पुलिस स्टेशन जयपुर में मामला दर्ज
मामले की गहराई से जांच के बाद 10 अक्टूबर 2025 को जयपुर स्थित विशेष पुलिस स्टेशन में शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान ने मंगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ गहन जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें:-रंगदारी मामले में गैंगस्टर डीके राव गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड से रहा है नाता