Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा कि कर्मभूमि एवं भोगभूमि-स्वर्ग भोग-भूमि है. पृथ्वी कर्म-भूमि है. स्वर्ग के देवताओं का जीवन मुख्य रूप से सुख-प्रधान होता है, अतः वहाँ नया पुण्य पैदा नहीं किया जा सकता. जबकि पृथ्वी पर सदाचार पूर्वक जीवन व्यतीत करके पुण्य कमाया जा सकता है.
स्वर्ग सुख भोगने के लिए अच्छा स्थान हो सकता है, किन्तु वह हमारे पुण्य की जमा पूँजी समाप्त करने वाला है, अतः दुःखदायी है. जबकि पृथ्वी पर चाहे अपार वेदना सहनी पड़ती है, फिर भी यहाँ नया सत्कर्म करने की अनुकूलता होने के कारण स्वर्ग के देवता भी भारत भूमि में जन्म लेकर पुण्य कमाने की इच्छा रखते हैं.
इसका कारण यह है कि स्वर्ग के देवता भले ही सुख भोगते हैं, पर शान्ति नहीं प्राप्त कर सकते.
क्योंकि वहाँ नई आवक का कोई साधन नहीं है, केवल संचित पुण्यों को खर्च कर डालने की ही बात है.
थोड़ा धन यदि सुखोपभोग में खर्च हो और बाकी धन प्रभु सेवा में काम आए तो लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी. सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना, श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी, बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).