Haryana:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को हरियाणा के अंबाला वायुसेना स्टेशन पर भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया. उड़ान से पहले उन्होंने बाकायदा फाइटर प्लेट सूट पहना. इसके बाद अधिकारियों से मुलाकात भी की. एयरफोर्स स्टेशन पर एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. इसके साथ ही यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. राष्ट्रपति ने जिप्सी में खड़े होकर परेड का निरीक्षण किया.
एयरफोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी
जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के आयोजन और प्रोटोकॉल के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों व अन्य की जिम्मेदारी तय की गई है. उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि राष्ट्रपति दिल्ली से हवाई मार्ग के माध्यम से एयरफोर्स स्टेशन अंबाला छावनी पहुंचीं. सुरक्षा के लिहाज से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है. एयरफोर्स स्टेशन के अंदर किसी को भी मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं है. केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही एयरफोर्स स्टेशन में प्रवेश दिया गया है.
उड़ान से पहले अधिकारियों ने दी जानकारी
अंबाला एयर फोर्स स्टेशन भारत में इसकी प्रमुख स्क्वाड्रन का मुख्य बेस है. उड़ान से पहले अधिकारियों ने उन्हें जेट की टेक्नोलॉजी, ऑपरेशनल सिस्टम और सेफ्टी प्रोटोकॉल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
एयर वॉरियर्स से खास मुलाकात इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान राष्ट्रपति ने एयर फ़ोर्स कर्मियों से मुलाकात की और अंबाला एयर फ़ोर्स स्टेशन की विभिन्न यूनिट्स की समीक्षा की. उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा तैयारियों, सशस्त्र बलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और चल रहे सैन्य आधुनिकीकरण के प्रयासों पर भी अधिकारियों और एयरमैन के साथ चर्चा की.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में 46 IAS अफसरों के तबादले, 3 कमिश्नर समेत 10 जिलों के डीएम भी शामिल, देखिए लिस्ट