सेबी में निकली ‘ग्रेड A’ ऑफिसर की भर्तियां, लॉ ग्रेजुएट भी करें आवेदन

SEBI recruitment 2025: अगर आप सीधे ‘ग्रेड A’ लेवल की सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी ने ग्रेड ए यानी असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवार सेबी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सेबी भारत सरकार की एक फाइनेंशियल रेगुलेटरी संस्था है जो शेयर बाजार और उससे जुड़ी सभी गतिविधियों पर नजर रखती है. वहीं इस भर्ती के जरिए कुल 110 खाली पदों को भरा जाएगा.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
  • जनरल स्ट्रीम: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री/दो वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/लॉ या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री/या सीए, सीएफए, सीएस, कॉस्ट अकाउंटेंट.
  • लीगल स्ट्रीम: अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.
  • इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) स्ट्रीम: किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या किसी विषय में बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन या आईटी में दो वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट क्वालिफिकेशन.
  • रिसर्च स्ट्रीम: उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, इकॉनोमेट्रिक्स, फाइनेंशियल/बिजनेस/एग्रीकल्चरल/इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स या बिजनेस एनालिटिक्स में कम से कम दो वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2025 तक अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1000 रुपये +18 प्रतिशत जीएसटी और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटगरी के लिए 100 रुपये +18 प्रतिशत जीएसटी है. 

आवेदन कैसे करें?
  • सेबी की इस भर्ती में केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होंगे, आपको ऑफलाइन फॉर्म नहीं भेजने होंगे. आवेदन का तरीका समझ लें..
  • सबसे पहले सेबी की आधिकारिक वेबसाइट www.sebi.gov.in पर जाएं.
  • यहां करियर सेक्शन में जाएं. यहां आपको Officer Grade A (Assistant Manager) के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब Click Here For New Registration पर जाकर. अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड क्रिएट करें.
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉगइन करें और अपनी पर्सनल, एजुकेशनल और मांगी गई अन्य जानकारियां भी भर दें.
  • अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड वाले सेक्शन में फोटो, हस्ताक्षर, थंब इम्प्रेशन और हाथ से लिखी डेक्लेरेशन स्कैन करके अपलोड कर दें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी का दो दिवसीय काशी दौरा, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *