UP: उत्तर प्रदेश होमगार्ड स्वयं सेवकों की भर्ती को लेकर नया अपडेट सामने आया है. बता दें कि अब उत्तर प्रदेश में जल्द ही होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आपको बता दें कि ये भर्ती 45000 से अधिक पदों के लिए होगी. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से होमगार्ड भर्ती का रास्ता अब साफ कर दिया गया है.
शासन स्तर से इन भर्तियों को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इसी के साथ भर्ती को लेकर गाइड लाइन भी सामने आ गई है. होमगार्ड भर्ती की जिम्मेदारी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को सौंपी है. माना जा रहा है कि अब जल्द ही बोर्ड की तरफ से भर्ती आवेदन ऑनलाइन जारी किए जाएंगे.
भर्ती प्रक्रिया
प्रमुख सचिव होमगार्ड राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी शासनादेश के मुताबिक भर्ती बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन होने के बाद जिलावार मेरिट लिस्ट जारी करेगा। तत्पश्चात शारीरिक मानक परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। भर्ती के लिए 18 से 30 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की है। इसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। इससे पहले जिलों द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भेजे जाने वाले प्रस्ताव में पुरुष और महिला की रिक्तियों की अलग-अलग संख्या स्पष्ट रूप से भेजी जाएगी। साथ ही, आरक्षण के प्रावधानों का पालन करते हुए रिक्तियों की संख्या तय कर कमांडेंट जनरल को सूचना देनी होगी।
कब से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले साल से 1 जुलाई से शुरू हो सकती है. पुरुष और महिलाओं के लिए कितनी सीटों पर भर्तियां होगी इसकी जानकारी दी जाएगी.आरक्षण की गणना उपलब्ध रिक्तियों के अनुरूप होगी. आवेदन जिस जिले का मूल निवासी होगा, वह उसे जिले के लिए आवेदन करना होगा. सार्वजनिक, शासकीय व अर्ध शासकीय और सरकारी उपक्रम की सेवाओं में नियमित रूप से कार्यरत व्यक्ति होमगार्ड के पद पर आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे. किसी निगम से हटाए गए कर्मचारी भी आवेदन के पात्र नहीं होंगे.
ऐसे होंगे शारीरिक मानक
पुरुष अभ्यर्थी
मानक             सामान्य, एससी, ओबीसी एसटी
ऊंचाई             न्यूनतम 168 सेमी न्यूनतम 160 सेमी
महिला अभ्यर्थी
ऊंचाई             न्यूनतम 152 सेमी न्यूनतम 147 सेमी
वजन             न्यूनतम 40 किलो न्यूनतम 40 किलो
इसे भी पढ़ें:-सेबी में निकली ‘ग्रेड A’ ऑफिसर की भर्तियां, लॉ ग्रेजुएट भी करें आवेदन