Ballia: बलिया स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय बलिया महोत्सव का सोमवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में भव्य समापन हुआ। समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अम्बरीष तथा विशिष्ट अतिथि डा. एके गुप्ता आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समापन समारोह में जिले के साथ ही बाहर से आए कई ख्यातिलब्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा, लोक गायिका जया, लोक गायक सुरेश कुशवाहा आदि सभी कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। एकांश ने भगवान गणेश पर भक्ति गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा ने कई गीत प्रस्तुत किया।
उनके राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गीत जैसे ही गाया पूरा सभागार जय श्री राम के नारों से गूंज गया। लखनऊ से आए सुरेश कुशवाहा ने भी दिवंगत लोकगीत गायक बालेश्वर के कई गीत गाए। इस बीच अतिथियों ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विभाग प्रचारक अंबरीष कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। यह आयोजन जिले के कलाकारों को एक मंच पर लाकर सराहनीय कार्य किया है। कहा कि बलिया की संस्कृति, परंपरा और गौरव का यह भव्य उत्सव सभी के हृदय में अमिट छाप छोड़ गया। समापन सत्र के उपरांत नगर के प्रमुख व्यापारी अनुज सरावगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह, सह नगर संघ चालक सीए बलजीत सिंह, जिला प्रचारक अखिलेश्वर, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, नकुल चौबे, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, मंडल अध्यक्ष रिंकू दूबे, मंडल अध्यक्ष विश्वजीत तिवारी, मंडल अध्यक्ष दीनबंधु मौर्य, नगर महामंत्री श्याम बाबू रौनियार आदि मौजूद रहे।