Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के अंतिम दिन दरभंगा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में भारी जनसमूह उमड़ा. लोहिया चौक से प्रारंभ होकर मछली चौक तक चले इस भव्य रोड शो में लोगों का उत्साह चरम पर रहा. सड़क के दोनों ओर और छतों पर खड़े लोगों ने योगी योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय, मिथिला धाम की जय, माता जानकी की जय और हर हर महादेव के नारे लगाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने और उनसे मिलने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्सुकता दिखी.
लोगों ने बरसाए फूल और जलाए पटाखे
लोग बुलडोजर बाबा जिंदाबाद और हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे. हाथों में कमल निशान और झंडे थामे लाखों लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ चलते हुए NDA गठबंधन जिंदाबाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. लोगों ने मुख्यमंत्री योगी पर फूल बरसाए. फुलझड़ियां और पटाखे जलाकर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि आज के इस ऐतिहासिक रोड शो में दरभंगा नगर वासियों ने जो उत्साह दिखाया है, इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं.
CM ने संजय के पक्ष में की वोट अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में सुशासन की सुदृढ़ नींव पर एक समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण के लिए NDA की सरकार फिर से बिहार के अंदर आए, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA ने संजय को फिर से अपना प्रत्याशी बनाकर आपके बीच में उतारा है. लगातार उन्हें आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. फिर एक बार उन्हें अपना आशीर्वाद देकर NDA की सरकार बनाने में योगदान दें, इसके लिए मैं अपील करने के लिए आया हूं. आप सभी लोग संजय को अपना आशीर्वाद दें.
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पटना में मीडिया से कहा, “बिहार की जनता को जागरूक होना है, लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया… आज भी NDA सरकार जो 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है, RJD और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसे रोकने का अनुरोध किया है. इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि महिलाओं को पैसा मिले… लालू यादव की पार्टी ऐसा कर रही है, यह तेजस्वी यादव के कहने पर और राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है.”
इसे भी पढ़ें:-यूपी में जल्द होगी 45 हजार होमगार्ड की भर्ती, शासन ने दी मंजूरी