पीएम मोदी ने चार वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई झंडी, हर- हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा परिसर

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां चार नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नई वंदे भारत ट्रेनें यात्रा समय में कमी लाएंगी. क्षेत्रीय गतिशीलता बढ़ाएंगी. साथ ही कई राज्यों में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचने पर हर- हर महादेव के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा. इन चार नई ट्रेनों के साथ देश में वंदे भारत सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 164 हो गई है.

तीर्थ यात्रा और भारतीय चेतना का संगम

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में सदियों से तीर्थ यात्राओं को देश की चेतना का माध्यम माना गया है. यह केवल देवदर्शन का मार्ग नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को जोड़ने वाली पवित्र परंपरा है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट और कुरुक्षेत्र जैसे तीर्थ क्षेत्र हमारी आध्यात्मिक धारा के केंद्र हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जब ये पावन धाम वंदे भारत नेटवर्क से जुड़ रहे हैं, तो इससे भारत की संस्कृति, आस्था और विकास को एक साथ जोड़ने का कार्य हो रहा है. यह कदम भारत की विरासत के शहरों को विकास के प्रतीक में बदलने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है.

किन रूट्स पर शुरू हुई नई वंदे भारत ट्रेनें

आपको बता दे कि नई शुरू की गई ट्रेनों में बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-नई दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा विकसित ये अत्याधुनिक ट्रेनें मेक इन इंडिया के तहत तैयार की गई हैं, जो भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम है. आइए विस्तार से जानें किन-किन रूट पर चलेगी ये नई वंदे भारत ट्रेनें.

1. बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब यात्रियों को करीब 2 घंटे 40 मिनट की समय की बचत देगी. यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को सीधे जोड़ेगी. यह रूट उत्तर भारत के धार्मिक पर्यटन को नई ऊर्जा देगा और यात्रियों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक एक आरामदायक, तेज और आधुनिक सफर उपलब्ध कराएगा.

2. लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

लखनऊ से सहारनपुर के बीच यह ट्रेन करीब 7 घंटे 45 मिनट में सफर पूरा करेगी, जिससे यात्रियों का लगभग 1 घंटे का समय बचेगा. यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर को जोड़ती है. साथ ही, रुड़की के जरिए हरिद्वार तक पहुंचना भी और आसान हो जाएगा. यह ट्रेन पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के बीच आर्थिक और सामाजिक कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी.

3. फिरोजपुर-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

पंजाब के फिरोजपुर से दिल्ली के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत अब इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी. यह सिर्फ 6 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी. यह ट्रेन फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला को सीधे राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. यह रूट सीमा क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा.

4. एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

दक्षिण भारत के यात्रियों के लिए यह नई ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं. एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच यह वंदे भारत ट्रेन यात्रा का समय 2 घंटे कम करके सिर्फ 8 घंटे 40 मिनट कर देगी. यह रूट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के प्रमुख आईटी, व्यापारिक और शैक्षणिक केंद्रों को जोड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी.

इसे भी पढ़ें:-ज्ञानी पुरूष को अचेतन में भी होते है परमात्मा के दर्शन: दिव्‍य मोरारी बापू    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *