Ghazipur: सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़ी धूम.धाम से सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि डॉ. हरिकेश सिंह (वाइस चांसलर जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा बिहार) तथा गेस्ट आफ आनर मि. प्रतिमा गुप्ता (असिस्टेंट डायरेक्टर सनबीम ग्रुप आफ एजुकेशनल इन्स्टिट्यूशन्स) थे. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने मुख्य अतिथिं का स्वागत तथा तुलसी वेदी पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया. तत्पश्चात् मुख्य अतिथि डॉ. हरिकेश सिंह (वाइस चांसलर जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा बिहार) तथा गेस्ट आफ आनर मि. प्रतिमा गुप्ता (असिस्टेंट डायरेक्टर सनबीम ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशस) का प्रोफाइल वाचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं की छात्रा श्रेया तिवारी कक्षा 11वीं की छात्रा साची यादव सौम्या मिश्रा भव्या स्वर्णिम कक्षा 10वीं की छात्रा जेसिका कुशवाहा कक्षा 8वीं की छात्रा अराध्या राय एवं छात्र श्रेयस सिंह तथा कक्षा 7वीं की छात्रा अन्वेशा शर्मा ने किया. उसके बाद विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह के द्वारा स्वागत भाषण कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में किया गया.
सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शास्त्रीय संगीत से सजे स्वरान्जल गीत की मनमोहक प्रस्तुति से वहां उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया. उसके बाद सनबीम स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने प्रस्तुत की. कार्यक्रम के अगले क्रम में सनबीम स्कूल की ईयर बुक उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के अगले क्रम में विद्यार्थियों ने रनवे रेडियंस कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति से स्वदेशी अपनाने और खादी की उपयोगिता दर्शायी गयी. तत्पश्चात विरासत आफ गुजरात कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से गुजरात की खूबसूरती को दिखा वहां उपस्थित सभी का मनमोह लिया. नर्सरी से के.जी. सेक्शन के बच्चों ने गिगल विगल एक्सप्रेस के द्वारा मनोरंजक नृत्य की ऐसी शानदार प्रस्तुति की कि वहां उपस्थित सभी की तालियों से वातावरण गूंजायमान हो उठा. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 9वीं से 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कहानी खून और नमक की प्रस्तुति में आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान को लघु कथा एवं चलचित्र के माध्यम से दर्शाया गया.
उसके बाद पंचतत्व कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा सृष्टि मे जीवन के लिए महत्वपूर्ण पांच तत्व (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश) की उपयोगिता एवं पर्यावरण सम्बन्धी जागरूकता को नृत्य द्वारा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. बल्ले बल्ले पंजाब कार्यक्रम में कक्षा 3 से 5वीं तक के बच्चों द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया. उसके बाद रंगीला राजस्थान की टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी के हृदय को बाग-बाग कर दिया. तत्पश्चात् मुख्य अतिथि डॉ. हरिकेश सिंह ने अपने भाषण के माध्यम से सनबीम गाजीपुर की उपलब्धियों को सराहते हुए कहा कि सनबीम स्कूल गाजीपुर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और अच्छी शिक्षा के आधार पर जिले का अग्रणी विद्यालय बन चुका है. उन्होनें छात्र-छात्राओं को उनके अतूलनीय प्रदर्शन को सराहते हुए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के अगले क्रम में कक्षा 6वीं से 11वीं तक के बच्चों ने कार्यक्रम शक्ति के माध्यम से अनूठे नृत्य कला का प्रदर्शन कर जोश और उमंग को ऐसा बिखेरा कि कार्यक्रम मे एकत्रित समस्त जनमानस का मन रोमांच से भर उठा. कार्यक्रम मे उपस्थित गेस्ट आफ आनर प्रतिमा गुप्ता ने विद्यालय की व्यवस्था व छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सनबीम स्कूल गाजीपुर को जिले में शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के मानसिक शारीरिक बौद्धिक विकास के क्षेत्र में एक सफल संस्थान बताया और उन्होंने सनबीम स्कूल गाजीपुर के विद्यार्थियों को उनके भविष्य को लेकर योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि निश्चित रूप से आपके बच्चों का भविष्य सनबीम स्कूल गाजीपुर में उज्जवल होगा. विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों अध्यापकों विद्यालय के कर्मचारियों अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद प्रकट करते हुए सबका आभार व्यक्त किया. उसके बाद सामूहिक फोटोग्राफी की गयी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट आतिथियों के साथ-साथ विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह, वाइस चेयरमैन शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, डायरेक्टर प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, संचालन प्रबंधक रविप्रताप श्रीवास्तव, एकेडमिक हेड सरोन जालान उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि को-आर्डिनेटर सानिया सिदरा सुभ्दा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे. विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों शिक्षकों एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिए धन्यवाद दिया. तत्पश्चात् राष्ट्रगान और सनबीम प्रार्थना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.