यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट में किया ये बदलाव, अब इस डेट पर होंगे ये पेपर

UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया गया है. अब हिंदी और संस्कृत विषय की परीक्षाएं पहले के मुकाबले अलग-अलग शिफ्ट में कराई जाएंगी. इस बदलाव का असर पूरे राज्य के छात्रों पर पड़ेगा.

इन परीक्षाओं का बदला शेड्यूल

बोर्ड द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा अब 18 फरवरी 2026 को पहली शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. वहीं, इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की हिंदी और सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा भी अब 18 फरवरी 2026 को ही होगी, लेकिन दूसरी शिफ्ट में. इसके अलावा, इंटरमीडिएट की संस्कृत विषय की परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया गया है. अब यह परीक्षा 12 मार्च 2026 को दूसरी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

परीक्षा की समय-सारिणी

पहली शिफ्ट: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक

इतने छात्र देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा 2026

यूपी बोर्ड की 2026 की परीक्षा में कुल 52 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. इनमें 27,50,945 छात्र 10वीं कक्षा में और 24,79,352 छात्र 12वीं कक्षा में परीक्षा देंगे. यह संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी अधिक है, जिससे साफ है कि इस बार भी यूपी बोर्ड परीक्षा देश की सबसे बड़ी शैक्षणिक परीक्षाओं में से एक होगी.

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के एडमिट कार्ड जनवरी 2026 तक जारी कर दिए जाएंगे. छात्रों को अपने प्रवेश पत्र संबंधित स्कूलों से प्राप्त करने होंगे. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी) ले जाना अनिवार्य होगा. बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

इस साल 52 लाख परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 52 लाख 30 हजार 297 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए हैं. इनमें से हाई स्कूल (10वीं) में 27 लाख 50 हजार 945 और इंटरमीडिएट (12वीं) में 24 लाख 79 हजार 352 परीक्षार्थी शामिल हैं. परीक्षार्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बोर्ड ने सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों की तैयारी पहले से शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:-बैंक ऑफ बड़ौदा में 2700 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *