PM मोदी ने ली CCS की बैठक, आतंकियों का सिंडिकेट खत्म करने का लिया प्रण

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक बुलाई.  इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद ने भी शिरकत की.  पीएम मोदी ने साफ कहा कि इस हमले के दोषी आतंकियों और उनके नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा. बैठक के बाद हुई कैबिनेट मीटिंग में ब्लास्ट को जघन्य आतंकी घटना करार दिया गया और इसकी कड़ी निंदा की गई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रखकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने घायलों से की बातचीत

CCS बैठक की अध्यक्षता करने से पहले पीएम मोदी विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल पहुंचे थे. भूटान की अपनी दो दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद, राजधानी में उतरने पर प्रधानमंत्री सीधे अस्पताल गए. यहां उन्होंने घायलों से बातचीत की, उनकी हालत की सुध ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

कैबिनेट बैठक के मुख्य फैसले

कैबिनेट बैठक में दिल्ली ब्लास्ट को जघन्य आतंकवादी घटना घोषित किया गया. मंत्रिमंडल ने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. चिकित्सा कर्मियों और आपातकालीन टीमों के त्वरित प्रयासों की सराहना की गई. दिल्ली ब्लास्ट केस में पीएम मोदी CCS बैठक के बाद अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों और नागरिकों की साहसिक प्रतिक्रिया की प्रशंसा हुई. कैबिनेट ने जांच को तत्परता से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए. स्थिति पर उच्च स्तर पर निगरानी रखी जा रही है.

ब्लास्ट के दोषियों को अविलंब न्याय के कठघरे में लाने का ऐलान 

मंत्रिमंडल विपरीत परिस्थितियों में साहस और करुणा के साथ कार्य करने वाले अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों तथा नागरिकों की समयबद्ध और समन्वित प्रतिक्रिया की सराहना के साथ नोट करता है. उनकी समर्पण भावना और कर्तव्यनिष्ठा अत्यंत प्रशंसनीय है. मंत्रिमंडल निर्देश देता है कि घटना की जांच को अत्यधिक तत्परता और व्यावसायिकता के साथ आगे बढ़ाया जाए. ताकि अपराधी, उनके सहयोगी तथा उनके आकाओं की पहचान की जाए. उन्हें बिना विलंब न्याय के कटघरे में लाया जाए. स्थिति को सरकार के सर्वोच्च स्तर पर निरंतर निगरानी में रखा जा रहा है. मंत्रिमंडल सरकार के दृढ़ संकल्प को पुनः दोहराता है कि वह सभी भारतीयों के जीवन और कल्याण की रक्षा करेगा, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के प्रति इसकी स्थायी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

पीएम मोदी ने भूटान से ही देशवासियों को दे दिया था संदेश

वहीं, भूटान के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने हम सभी के मन को व्यथित कर दिया है. मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझ सकता हूं कि वे कितने दर्द में होंगे. आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था. सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था. जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-देश के अलग-अलग हिस्सों में धमाके करने वाले थे आतंकी, कार में मौजूद उमर का DNA मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *