UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में थाना टिकैत नगर क्षेत्र के सराये बराई गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.
भीषण धमाका, उड़े चीथड़े
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि दो मजदूरों के शरीर के परखच्चे उड़ गए। धमाके के बाद फैक्ट्री और आसपास के मकानों में आग लग गई। विस्फोट की आवाज 2 किमी दूर तक सुनाई दी और आसपास के मकानों में दरारें आ गईं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पटाखों के निर्माण का कार्य चल रहा था. छोटे-छोटे विस्फोट लगातार होते रहे, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
फायर ब्रिगेड-पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. आग पर काबू पाने और राहत-बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वही घटना की सूचना मिलने पर डीएम, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है. मृतकों की शिनाख्त और हादसे के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-1 से 7 दिसंबर तक होगी विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा, जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य करेंगे शुभारंभ