Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जदयू ने नीतीश कुमार को फिर से अपना नेता चुन लिया है. इस तरह से नीतीश कुमार अगली सरकार के मुख्यमंत्री होंगे. एनडीए विधायक दल की बैठक में शामिल होने के पहले नीतीश कुमार राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे. वहीं, नीतीश कुमार की नई सरकार में बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ही उपमुख्यमंत्री होंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ. विधायक दल के भाजपा ने अपने दोनों पुराने चेहरों पर विश्वास जताया है.
इन नेताओं को बनाया गया डिप्टी सीएम
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद पटना में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है. इस फैसले के साथ ही दोनों नेताओं के दोबारा उपमुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. लेकिन, दूसरे डिप्टी सीएम पद के लिए फिलहाल मंथन जारी है. भाजपा दोनों डिप्टी सीएम का पद अपने पास रखना चाहती है. इधर, 19 सीट लाने वाली चिराग पासवान की पार्टी एक डिप्टी सीएम समेत तीन मंत्री का पद चाहती है. इस मुद्दे पर भी बातचीत चल रही है.
गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे पटना
दोपहर 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक होगी. इसमें भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाईटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, लोक जनशक्ति पार्टी के सभी नव निर्वाचित विधायक और नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद रहेंगे. इधर, कुछ ही देर में गृह मंत्री अमित शाह भी पटना पहुंचेंगे. वह भारतीय जनता पार्टी की बैठक में शामिल होंगे.
नीतीश कुमार दसवीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ
नीतीश कुमार के लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा क्योंकि वे दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. गांधी मैदान में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. एनडीए नेताओं को उम्मीद है कि यह आयोजन बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय लिखेगा.
- कल सुबह 11:30 बजे से गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा.
- पीएम मोदी 12: 30 बजे तक गांधी मैदान पहुंचेंगे.
- कई एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- नीतीश कुमार के साथ 20 अन्य मंत्री भी ले सकते हैं शपथ.
- कल नीतीश कुमार 10 वी बार लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ.
- साल 2010 के बाद पहली बार गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में 41 हजार होमगार्ड की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया