World Boxing Championship: ग्रेटर नोएडा, शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मीनाक्षी हुड्डा ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मीनाक्षी (48 किग्रा) ने कोरिया की बाक चो-रोंग को 5-0 से हराया है. अरुंधति चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वापसी करते हुए तीन बार की विश्व कप पदक विजेता लियोनी मुलर को हराया है. मीनाक्षी, अंकुश फंगल, परवीन और नूपुर सभी ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
अरुंधति ने जर्मनी की लियोन मुलर को हराया
अरुंधति ने 2025 विश्व मुक्केबाजी कप के तीनों चरणों की पदक विजेता जर्मनी की लियोनी मुलर को हराया। पूर्व युवा विश्व चैंपियन और स्ट्रैंड्जा पदक विजेता, अरुंधति, डेढ़ साल के अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धा कर रही थीं। उन्होंने शुरुआती दोनों राउंड में पूरी आक्रामकता के साथ जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
नुपुर मारिया ने लोवचिन्स्का को हराया
अंकुश (80 किग्रा) ने अपनी गति और दबाव से ऑस्ट्रेलिया के मार्लन सेवेहोन को 5:0 से हराकर एक और प्रभावशाली जीत दर्ज की, जबकि नुपुर (80 किग्रा) ने यूक्रेन की मारिया लोवचिन्स्का को शुरू से अंत तक लगातार दबदबे के साथ हराकर भारत की लय को बनाए रखा। परवीन (60 किग्रा) ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पोलैंड की विश्व मुक्केबाजी कप रजत पदक विजेता राइगेल्स्का अनेटा एल्ज़बिएटा को 3:2 के कड़े मुकाबले में हराकर महत्वपूर्ण मुकाबलों में रिंग में अपनी मज़बूत पकड़ का प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें:-नीतीश कुमार को चुना गया JDU विधायक दल का नेता, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा फिर बने डिप्टी सीएम