UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक फेरबदल किए जा रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. जिसके तरह कई अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. यूपी सरकार ने इसी क्रम में दो आईएएस और 8 पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है. इनमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव आईएएस रमेश कुमार को विशेष सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है,
वहीं दूसरी तरफ आईएएस श्रीलधर सिंह यादव को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भेज दिया गया है. इन दो आईएएस अधिकारियों के साथ आठ पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है.
दो आईएएस अफसरों के तबादले
- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव आईएएस रमेश कुमार को साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में तैनात आईएएस अधिकारी शीलधर सिंह यादव को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
8 पीसीएस अफसरों का तबादला
- इटावा के उप जिलाधिकारी हरी प्रताप सिंह को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का उप जिलाधिकारी ।
- प्रतीक्षारत चल रहे पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को नोएडा का उप जिलाधिकारी ।
- नवनियुक्त पीसीएस अधिकारी विशाल सारस्वत को अंबेडकर नगर का उप जिलाधिकारी (प्रशिक्षु)
- राजस्व विभाग से संबद्ध स्वाति शुक्ला को बाल विकास एवं पुष्टाहार का उपनिदेशक
- राजस्व परिषद से संबद्ध प्रतीत त्रिपाठी को रामपुर का एसडीएम
- राजस्व परिषद से संबद्ध संतोष कुमार ओझा को मिर्जापुर का एसडीएम
- राजस्व परिषद से अटैच विवेक राजपूत को रायबरेली का उप जिलाधिकारी
- बदायूं की एसडीएम प्रियंका को गौतम बुद्ध नगर का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)
इसे भी पढ़ें:-यूपी रेरा ने दी 2009 करोड़ की 9 रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी, नोएडा में सबसे अधिक प्रोजेक्ट हुए स्वीकृत