पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, बिहार जा रही ट्रेन के सैकड़ों यात्री बाल-बाल बचे

UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार की रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रामनगर क्षेत्र के फतेहपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ करीब 25 फीट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिर गया. तभी सामने से बगल के ट्रैक गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी, जो अमृतसर से बिहार जा रही थी. गनीमत इस बात की रही कि ट्रेन ट्रक की चपेट में नहीं आई.

ट्रक में फंसे ड्राइवर को बचाया गया

विजयवर्गीय ने कहा कि ट्रक रेलवे ओवरब्रिज पार करते समय अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक पर गिर पड़ा. एसपी विजयवर्गीय ने आगे कहा, ‘रात करीब 9 बजे हमें सूचना मिली कि प्लाई से लदा एक बड़ा ट्रक रेलवे ट्रैक पर गिर गया है. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ट्रक रेलवे ओवरब्रिज पार कर रहा था, तभी उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह ट्रैक पर गिर पड़ा. उसी वक्त पास वाली ट्रैक से एक ट्रेन गुजर रही थी. ट्रक ने रेलवे की बिजली लाइनों को भी क्षति पहुंचाई, जिससे ट्रेन रुक गई.’ पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि ट्रक में फंसे ड्राइवर को बचा लिया गया है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

रेल परिचालन प्रभावित, गोंडा सहित अन्य स्टेशनों पर रुके कई ट्रेन

बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर ट्रक गिरने के कारण इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. हादसे के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही है. पुल के मलबे का कुछ हिस्सा अमृतसर सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस पर भी गिरा. गोंडा से ART टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है. गोंडा रेलवे स्टेशन पर सप्तक्रांति सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें रुकी है. स्टेशन पर यात्रियों का जमावड़ा लगा है. 

ट्रेन में बैठे सभी यात्री बाल-बाल बचे

रेलवे अधिकारियों ने जांच के बाद ट्रेन को आगे जाने की अनुमति दे दी, और साथ ही दूसरे ट्रैक से मलबा हटाया जा रहा था. एसपी ने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. बता दें कि ट्रक बगल के रेलवे ट्रैक पर गिरा था, और उसी समय गरीब रथ एक्सप्रेस पास के ट्रैक के गुजर रही थी. ट्रेन में बैठे किसी भी शख्स को कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री बाल-बाल बच गए.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: कहीं सस्‍ता तो कहीं महंगा हुआ ईंधन, जानिए आपके शहर में किस भाव है पेट्रोल-डीजल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *