वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार हुई ‘तेरे इश्क में’ की कमाई, आठवें दिन किया इतना कलेक्शन

Box Office: कृति सेनन और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ़्ते में धुआंधार परफॉर्म किया. इसी के साथ फिल्म ने अपना 100 पर्सेंट बजट वसूल कर लिया है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘तेरे इश्क में’ का कुल बजट 85 करोड़ रुपए ही थी. हालांकि हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार होने के लिए कृति और धनुष की फिल्म को बजट से करीब दोगुना कमाना होगा. हालांकि शुक्रवार को नई रिलीज ‘धुरंधुर’ की वजह से इसकी कमाई को झटका लगा बावजूद इसके इसने वर्ल्डवाइड बड़ा कमाल कर दिखाया है.

‘तेरे इश्क में’ ने 8वें दिन वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?

‘तेरे इश्क में’ का जादू दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म भारत में ही नहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. हालांकि अब इसे टक्कर देने के लिए ‘धुरंधुर’ भी आ चुकी है बावजूद इसके ‘तेरे इश्क में’ भर भरकर नोट कमा रही है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘तेरे इश्क में’ के 8 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं. तरण ने तेरे इश्क में का पोस्टर शेयर करके हुए लिखा है, “वन स्टोरी, वन इमोशन, वन अनस्टॉपेबल रन, 8वें दिन दुनिया भर में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस  की कुल कमाई 124.43 करोड़ रुपये. तेरेइश्क में दुनिया भर के सिनेमाघरों में.”

‘तेरे इश्क में’ ने भारत में कितनी कर ली कमाई?

‘तेरे इश्क में’ घरेलू बाजार में भी ताबड़तोड़ परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म अपना बजट भी वसूल कर चुकी है. वहीं भारत में इसके कलेक्शन की बात करे इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 83.65 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि 8वें दिन ‘धुरंधुर’ की रिलीज की वजह से इसके कलेक्शन में मंदी देखी गई.  सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेरे इश्क़ में’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 3.65 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसके 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब  87.30 करोड़ रुपये हो गया है. 

फातिमा सना शेख की फिल्म ‘गु्स्ताख इश्क’ का डब्बा गुल

वहीं विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘गु्स्ताख इश्क’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर लचर दिख रही है. अब इस फिल्म से कोई उम्मीद भी नही बची है. फिल्म ने साचवें दिन गुरुवार को केवल 7 लाख रुपये की ही कमाई की है. बहुत मुश्किल से ये फिल्म अब तक करीब 1.67 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. इस तरह से ये इस साल की सबसे खराब कमाई करने वालों फिल्मों में शामिल हो चुकी है.

बॉलीवुड की धांसू फिल्म ‘धुरंधर’

वहीं बता दें कि अब इन दोनों फिल्मों के सामने बॉलीवुड की धांसू फिल्म ‘धुरंधर’ गई है. फिल्म ने अपी एडवांस बुकिंग मे ही ये साबित कर दिया है कि अगले एक-दो दिनों में ही नंबर गेम पूरी तरह से पलटने वाला है. करीब 280 करोड़ के बजट मे बीं इस फिल्म के लिए कुल 2 लाख 62 हजार 543 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है, जिससे अब तक करीब 9.23 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है.

इसे भी पढ़ें:-यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने पर होगी कार्रवाई, इंडिगो संकट के बीच सरकार का बड़ा ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *