CBSE में नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

CBSE Recruitment: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है. सीबीएसई ने नॉन-टीचिंग के विभिन्न 124 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गई है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है. 

अवेदन की योग्यता

CBSE ने जो भर्तियां निकाली हैं, उनके लिए 12वीं पास कर चुके लोग आवदेन भर सकते हैं. जो लोग जूनियर असिस्टेंट या फिर जूनियर अकाउंटेंट के लिए आवदेन भरेंगे, उनकी टाइपिंग अच्छी होनी चाहिए. वहीं जिन लोगों ने ग्रैजुएशन कर लिया है और उन्हें कंप्यूटर की जानकारी है, वो लोग अधीक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले टियर-1 यानी प्रीलिम्स होगी जो ज्यादातर पोस्ट के लिए कॉमन रहेगी. फिर टियर-2 मेन एग्जाम होगा जिसमें अपने पोस्ट से जुड़े सब्जेक्ट आएंगे. आखिर में इंटरव्यू या स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट होगा. जो पास करेगा.उसकी स्थायी नौकरी पक्की.

आवेदन फिस कितनी रहेगी?

आवेदन फिस: ग्रुप ए, बी, सी के पदों पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन/महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को ग्रुप ए फॉर्म अप्लाई करने के लिए 1750, ग्रुप बी के लिए 1050 और ग्रुप सी के लिए 1050 रुपये फीस देनी होगी.

ऐसे करें आवेदन
  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबासइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.
  • फिर फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को दर्ज करें.
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें. 

इसे भी पढ़ें:-वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार हुई ‘तेरे इश्क में’ की कमाई, आठवें दिन किया इतना कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *