गोवा आग्निकांड पर कई बड़े खुलासे, दम घुटने से हुई थी 23 लोगों की मौत

Goa: गोवा के अरपोरा स्थित ‘बिर्च बॉय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में भयंकर अग्निकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. शुरुआत में आग लगने की वजह सिलेंडर ब्लास्ट को माना जा रहा था, लेकिन अब इस आग्निकांड पर कई बड़े खुलासे हुए हैं।.शनिवार की रात को नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की जान चली गई। इनमें ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई. मृतकों में 5 पर्यटक समेत बाकी स्टाफ के सदस्य थे.

दम घुटने से हुई मौत

एक पर्यटक ने पीटीआई को बताया कि शनिवार रात करीब 11:45 बजे नाइटक्लब के अंदर चलाए गए “इलेक्ट्रिक पटाखों” ने आग लगने की घटना को ट्रिगर किया. उस समय डांस फ्लोर पर लगभग 100 लोग मौजूद थे और लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी. घबराहट में कई लोग अपनी जान बचाने के लिए किचन की ओर भागे, जहां वे स्टाफ के सदस्यों के साथ फंस गए. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकांश मौतें दम घुटने के कारण हुईं क्योंकि अफरा-तफरी में पीड़ित निचले फर्श और किचन क्षेत्र से बाहर नहीं निकल पाए.

मृतकों की सूची जारी

गोवा के बागा स्थित बर्च नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई जिनमें से 20 विभिन्न राज्यों के स्टाफ सदस्य थे. मृतकों में उत्तराखंड, झारखंड, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कर्मचारी शामिल हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी सूची में यह भी बताया गया कि चार मृतक नेपाली नागरिक थे.

क्रमांकनामनिवासीस्टाफ/पर्यटक
1मोहितझारखंडस्टाफ
2प्रदीप महतोझारखंडस्टाफ
3बिनोद महतोझारखंडस्टाफ
4राहुल तांतीअसमस्टाफ
5सतीश सिंहउत्तराखंडस्टाफ
6मनोजित मालअसमस्टाफ
7चूर्ण बहादुर पुननेपालस्टाफ
8सुरेंद्र सिंहउत्तराखंडस्टाफ
9सुभाष छेत्री दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)स्टाफ
10जितेंद्र सिंहउत्तराखंडस्टाफ
11सुमित नेगीउत्तराखंडस्टाफ
12मनीष सिंहउत्तराखंडस्टाफ
13विवेक कटवालनेपालस्टाफ
14साबिन  नेपालस्टाफ
15सुनील कुमारउत्तर प्रदेशस्टाफ
16दिगंबर पाटिरअसमस्टाफ
17रोहन सिंहउत्तर प्रदेशस्टाफ
18डोमिनिकमहाराष्ट्रस्टाफ
19मनोज जोरामहाराष्ट्रस्टाफ
20सुदीपनेपालस्टाफ
21इशाककर्नाटकपर्यटक
22सरोज जोशीदिल्लीपर्यटक
23विनोद कुमारदिल्लीपर्यटक
24अनीता जोशीदिल्लीपर्यटक
25कमला जोशीदिल्लीपर्यटक
सुरक्षा उल्लंघनों की जांच, 4 गिरफ्तार

नाइटक्लब में हुई त्रासदीपूर्ण आग के बाद गंभीर सुरक्षा खामियां सामने आई हैं. पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह नाइटक्लब फायर डिपार्टमेंट से एनओसी लिए बिना चलाया जा रहा था, जिससे यह सवाल उठते हैं कि इसे चलाने की अनुमति दी कैसे गई. फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने कहा कि तंग सड़कें होने के कारण फायर इंजन को स्थल तक पहुँचने में अत्यधिक कठिनाई हुई. पानी के टैंकर लगभग 400 मीटर दूर तैनात करने पड़े, जिससे अग्निशमन कार्य में काफी देरी हुई.

इसे भी पढ़ें:-देश के कई हिस्सों में शीतलहर को लेकर अलर्ट, यूपी-बिहार में जल्द बदलेगा मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *