देश के कई हिस्सों में शीतलहर को लेकर अलर्ट, यूपी-बिहार में जल्द बदलेगा मौसम

Weather news: पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. दिल्‍ली से लेकर कश्‍मीर तक ठंड बढ़ती जा रही है. आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना है.  मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी सोमवार को देश के कई हिस्सों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के 10 से अधिक शहरों में आज से घने कोहरे की शुरुआत होने जा रही है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. आइए आपको बताते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में आज मौसम कैसा रहेगा? 

दिल्‍लीवाले हो जाएं कड़कड़ाती ठंड के लिए तैयार

मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है, साथ ही धुंध की भी संभावना जताई है. दिल्‍ली में 11 दिसंबर से पारा 2 डिग्री और नीचे जाने की संभावना है. ऐसे में लोगों को कड़कड़ी ठंड के लिए तैयार हो जाना चाहिए. 

यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के करीब सभी जिलों में तापमान में कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 10,11 और 12 दिसंबर को यूपी में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. तापमान में लगाता कमी देखने को मिलेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में दिन के समय धूप खिलने से मौसम सुहाना रहेगा; सुबह और शाम को तापमान में कमी देखने को मिलेगी.

बिहार का मौसम

बिहार के सभी जिलों में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई शहरों में सुबह होते ही कोहरा छा जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में और कमी देखने को मिल सकती है.

कश्‍मीर में पारा –4.3 डिग्री सेल्सियस

उत्तर भारत में कश्मीर में रात के तापमान में कई डिग्री की वृद्धि हुई, लेकिन यह हिमांक बिंदु (Freezing Point) से नीचे रहा. अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में पहलगाम रिसॉर्ट, जम्मू -कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का मौसम

मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम आमतौर पर बादल छाए रहें, लेकिन 8 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि ये इफेक्ट कमजोर होते पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में, IMD ने बुधवार तक राज्य के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का अनुमान है. बिलासपुर जिले में भाखड़ा डैम के जलाशय वाले इलाके के कुछ हिस्सों और मंडी जिले में बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में सुबह से सोमवार तक घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

पश्चिम बंगाल में, पारा गिरा

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि राज्य के मैदानी इलाकों में पहली बार तापमान 10 डिग्री से नीचे गया. शांतिनिकेतन में रविवार को मिनिमम टेम्परेचर 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पश्चिम बंगाल के उत्तरी ज़िलों में हल्का से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. दार्जिलिंग 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ पहाड़ियों में सबसे ठंडा रहा, जबकि दूसरा हिमालयी टूरिस्ट शहर कलिम्पोंग 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ ज़्यादा गर्म रहा.

इसे भी पढ़ें:-Ghazipur: पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर और स्टाम्प बनाने वालों का किया भंडाफोड़, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *