Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में बुधवार को एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण को लेकर चल रहा विवाद अचानक तनावपूर्ण माहौल में तब्दील हो गया. यहां राठीखेड़ा गांव के पास चल रहे निर्माण कार्य का विरोध कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टरों के सहारे फैक्ट्री की चारदीवारी ढहा दी. पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश में लाठीचार्ज किया, लेकिन प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में होने के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा.
गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद, धारा 163 लागू
हालात बिगड़ने पर कुछ वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. 10 कारों व एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया, जबकि तीन जेसीबी और दो अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने टिब्बी कस्बे और पास के कई गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद करा दीं. सुरक्षा के लिहाज से स्कूलों और बाजारों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. टिब्बी क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी गई है.
कैसे भड़का विवाद
सुबह किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर फैक्ट्री के विरोध में सभा की थी. शाम करीब 4 बजे प्रदर्शनकारी फैक्ट्री साइट की ओर कूच कर गए. भीड़ अचानक बढ़ने से माहौल तनावपूर्ण हो गया और कुछ ही देर में लोग निर्माण स्थल तक पहुंच गए. वहां दीवार गिराने का प्रयास होते ही स्थिति और बिगड़ गई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले चलाए, लेकिन स्थिति बेकाबू होने पर सुरक्षा बलों को पीछे हटना पड़ा. इस झड़प में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया घायल हो गए, जिन्हें हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसपी का बड़ा बयान आया सामने
घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक हरिशंकर मौके पर पहुंचे और माहौल बिगड़ता देख कई जिलों के पुलिस जाब्ते को राठी खेड़ा बुलाया गया. एसपी का बड़ा बयान सामने आया है पूरे मामले को लेकर, उन्होंने कहा कि आंदोलन कि अगुवाई कर रहे नेताओं और संगठनों को बार-बार वार्ता के लिए बुलाया गया, लेकिन हर बार निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया गया और इस महापंचायत कि परमिशन भी तय नियमों के तहत दी गईं थी. लेकिन असमाजिक तत्वों ने आगजनी,पत्थरबाजी और तोड़फोड़ कि अब असमाजिक तत्वों को बख्शा नही जाएगा. फिलहाल राठी खेड़ा में शांति बनी हुई है.
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है. आधा दर्जन से ज्यादा थानों के पुलिसकर्मियों के साथ एक ASP और दो DSP मौके पर मौजूद रहे. टिब्बी क्षेत्र में 18 नवंबर से धारा 163 पहले से लागू है. हालात को काबू में रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल की दो टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं.
450 करोड़ की लागत से बन रही फैक्ट्री
राठीखेड़ा के निकट करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से एथेनॉल प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री लगने से पर्यावरण पर असर पड़ेगा और उनकी खेती प्रभावित होगी. निर्माण कंपनी का कहना है कि सभी पर्यावरण मानकों का पालन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-ब्रेजा कार की टक्कर से खड़ी वैगनआर में लगी आग, सिपाही समेत परिवार के 5 लोग जिंदा जले