UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी में बड़ा हादसा हुआ है, जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में डीह गांव के पास तेज रफ्तार आ रही ब्रेजा कार ने पहले से खड़ी वैगनआर कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के आपस में लड़ते ही आग लग गई. इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
हैदरगढ़ के डीह गांव के पास दोपहर करीब तीन बजे यह दुर्घटना हुई. आजमगढ़ में तैनात वाराणसी निवासी सिपाही जावेद अशरफ समेत परिवार के 6 सदस्य ब्रेजा कार से लखनऊ जा रहे थे. कार को जावेद का साला जिशान (30) चला रहा था.
जिशान ने कुछ देर के लिए कार एक्सप्रेसवे पर रोकी थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने वैगनआर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों में आग भड़क उठी.
मौके पर मौत, दूर मिले शव
ऐक्सीडेंट के बाद मदद के लिए स्थानीय लोग और यूपीडा टीम मौके पर पहुंची. गुलिस्ता और जियान के शव हादसे की जगह से कई मीटर दूर पड़े मिले. आग बुझने पर कार के अंदर फंसी तीनों बच्चियाँ- 22 वर्षीय समरीन, 10 वर्षीय इलमा, 8 वर्षीय इस्मा जली हुई अवस्था में मिलीं और मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी.
एसपी के मुताबिक, शुरुआती जांच में वैगनआर के सीएनजी सिलेंडर के फटने से आग भड़कने की आशंका जताई गई है. विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं.
ब्रेजा कार में भी चार लोग गंभीर रूप से घायल
दूसरी कार में दिल्ली के दक्षिणपुरी निवासी दीपांशु मिश्रा (24), दीप्ति (16), तृप्ति (17) और प्रगति मिश्रा (23) सवार थीं. चारों को ग्रामीणों ने कार से बाहर निकालकर बचाया, हालांकि वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है. कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर आवागमन बंद रहा और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें:-यूपी-बिहार में घने कोहरे का अलर्ट, पंजाब-हरियाणा में कड़ाके की ठंड