अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Gujarat: गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के दस प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ. इस धमकी ने न केवल शिक्षा जगत, बल्कि पूरे पुलिस महकमे को हाई अलर्ट पर ला दिया है. आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराकर घंटों तक चली सघन तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की है कि यह धमकी फर्जी थी और किसी भी परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.

दोपहर की पाली में विस्फोट का था दावा

जोन-1 के पुलिस उपायुक्त (DCP) हर्षद पटेल ने बताया कि ये धमकी भरे ई-मेल सुबह की पाली खत्म होने के बाद प्राप्त हुए थे. धमकी भरे ई-मेल मिलने वाले स्कूलों की लिस्ट में जेबर स्कूल, जायडस स्कूल, महाराजा अग्रसेन स्कूल, सीबीएसई डिवाइन चाइल्ड स्कूल, निर्माण स्कूल, जेम्स एंड जेनेसिस और डीएवी इंटरनेशनल स्कूल जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. ई-मेल में स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई थी कि दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर स्कूलों में विस्फोट किया जाएगा.

पुलिस की कई टीमों ने संभाला मोर्चा

धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एक्टिव हुए स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी.  सूचना मिलते ही अहमदाबाद पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई. डॉ. हर्षद पटेल के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने मोर्चा संभाला. बम निरोधक एवं निस्तारण दस्ता, श्वान दस्ता और विध्वंस-रोधी दलों ने प्रत्येक स्कूल में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया. घंटों की मशक्कत और बारीकी से की गई जांच के बाद पुलिस ने घोषित किया कि स्कूलों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और स्थिति पूरी तरह सुरक्षित है.

एक जैसी थी ई-मेल की सामग्री

पुलिस के अनुसार, सभी 10 स्कूलों को भेजे गए ई-मेल की विषयवस्तु एक जैसी थी. हालांकि, जांच की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अभी ई-मेल की सटीक सामग्री का खुलासा नहीं किया है. अब इस मामले की जांच का केंद्र यह पता लगाना है कि ये मेल किसने और कहां से भेजे थे. अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ई-मेल के आईपी एड्रेस और तकनीकी साक्ष्यों के जरिए भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:-सीएम धामी ने भेजी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की राशि, 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में 33.22 करोड़ ट्रांसफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *