Assam: असम के होजाई जिले से एक हृदयविदारक और बड़ा हादसा सामने आया है, जहां शुक्रवार देर रात राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से आठ हाथियों की दुखद मौत हो गई. इस हादसे में किसी यात्री की घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. इस घटना को लेकर वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है.
इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतरे
यह घटना उस समय हुई जब नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन जमुनामुख इलाके से गुजर रही थी और हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. यह दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से 126 किमी दूर स्थित है. घटना के तुरंत बाद राहत ट्रेनें और रेलवे अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए. पटरी पर हाथियों के शरीर के टुकड़े बिखरने और डिब्बे उतरने के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.
रेल यातायात की बहाली का काम जारी
नगांव के संभागीय वन अधिकारी सुहाश कदम ने बताया कि यह घटना होजाई जिले के चांगजुराई क्षेत्र में हुई. कदम और वन विभाग के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रभावित जमुनामुख-कामपुर खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन से गुजारा जा रहा है और रेल यातायात की बहाली का काम जारी है. सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सायरंग (आइजोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है.
इसे भी पढ़ें:-गोवा में 50 जिला पंचायत सीटों पर मतदान जारी, 22 को आएंगे नतीजे