UP News: लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग अमेठी रोड ओबरब्रिज पर सोमवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गया. इस हादसे में चार ट्रक, एक कार व हरदोई डिपो की जनरथ बस घने कोहरे की वजह से आपस मे टकरा गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए.
वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. 15 घायलों में से 13 की हालत सामान्य बताई जा रही है, जबकि दो गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है
घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा
यह हादसा रात लगभग 2 बजे के आसपास हुआ. जब उस क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता बेहद कम थी. लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रहा एक भारी ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और डिवाइडर से टकराकर पलट गया. ट्रक के पलटते ही उसके पीछे चल रही चार अन्य ट्रकें भी भिड़ गईं. इसी दौरान पीछे से आ रही यात्रियों से भरी उत्तर प्रदेश रोडवेज की जनरथ बस भी दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक से जा टकराई. बस के पीछे चल रही एक कार भी समय पर नहीं रुक सकी और वह भी बस से भिड़ गई. कुछ ही मिनटों में हाईवे पर छह से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए
पुलिस ने रास्ते से हटाए दुर्घटनाग्रस्त वाहन
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल सभी उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई हैं. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटवा कर हाईवे को सुचारू रूप से आवागमन के लिए चला दिया गया है
मृतको की पहचान की जा रही है
मृतकों में एक की पहचान मोहम्मद शमशाद के तौर पर हुई है जो अमेठी का रहने वाला ही बताया जा रहा है. जबकि दूसरे शख्स की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. दोनों मृतक ट्रक चालक बताए जा रहे हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों शख्स ट्रक के खलासी हैं. पुलिस ने डिवाइडर लगाकर यातायात बहाल कराया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:-दमोह-छतरपुर हाईवे पर 25 फिट नीचे गिरी डंपर, कांग्रेस नेता समेत 3 की मौत