Odisha: छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा बार्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने शीर्ष माओवादी नेता गणेश उइके को मुठभेड़ में मार गिराया है. गणेश उइके पर सरकार ने 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. अब कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान शीर्ष माओवादी नेता गणेश उइके के साथ-साथ तीन और नक्सलियों को भी ढेर कर दिया गया. पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ गुरुवार को चकापाड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई.
जॉइंट ऑपरेशन और भीषण मुठभेड़ का घटनाक्रम
यह सफल ऑपरेशन स्पेशल इंटेलिजेंस विंग (SIW) से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था. सुरक्षाबलों ने जब जंगल में घेराबंदी की, तो नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने कड़ा मोर्चा संभाला और उइके सहित कुल 3 नक्सलियों को मार गिराया. जिसमें दो महिलाएं भी सामिल है. मुठभेड़ के बाद इलाके में अभी भी सघन तलाशी अभियान (Search Operation) जारी है ताकि छिपे हुए अन्य नक्सलियों को पकड़ा जा सके. मुठभेड़ वाली जगह से दो INSAS राइफल और एक .303 राइफल बरामद हुई.
लंबे समय से ओडिशा में एक्टिव था गणेश उइके
गणेश उइके लंबे समय से ओडिशा में एक्टिव था और माओवादी संगठन में अहम रोल अदा कर रहा था. उसे ओडिशा राज्य की जिम्मेदारी दी गई थी. यही नहीं वह ओडिशा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी एक्टिव था. क्योंकि बताया जा रहा है कि गणेश उइके साउथ सब जोनल का इंचार्ज था. उसे करीब 7 राज्यों में ढूंढ़ा जा रहा था. अब गणेश उइके को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें:-सत्संग मे जाति धर्म और व्यक्ति की नही होती निन्दा: पंकज जी महाराज