Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 दिसंबर) को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ को देश को समर्पित कर दिया. इसमें भारतीय जनता पार्टी के विचारकों पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं स्थापित हैं. इस दौरान उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई सीनियर नेता भी मौजूद थे. PM मोदी ने लखनऊ की जनसभा में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के मौके पर क्या-क्या कहा?
पीएम मोदी का संबोधन
कार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ को एक नया प्रेरणा स्थल प्राप्त हुआ है. यह हमारे लिए आत्मसम्मान, गौरव और सेवा का प्रतीक है. यह हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम हर प्रयास राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित है. सबका प्रयास ही विकसित भारत का निर्माण करेगा. मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की बधाई देता हूं.
– पीएम मोदी ने कहा, ’25 दिसंबर का यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत सुयोग लेकर भी आता है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी, इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी.’
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ की यह भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है. इसकी विस्तार से चर्चा करने से पहले मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हं. भारत में भी करोड़ों ईसाई परिवार क्रिसमस का उत्सव मना रहे हैं. यह उत्सव सभी के जीवन में खुशियां लाए.
– पीएम मोदी ने कहा, ‘आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्म जयंती है. महाराजा बिजली पासी जी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है. यह भी एक संयोग ही है कि अटल जी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी जी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था. मैं इस महान दिन पर महामना मालवीय जी, अटल जी और महाराजा बिजली पासी जी को श्रद्धापूर्वक नमन और वंदन करता हूं. राष्ट्र प्रेरणा स्थल, उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है.’
रक्षा मंत्री बोले- गौरव दिलाने का काम पीएम ने किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को गौरव दिलाने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं. सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी देखरेख में इतना भव्य प्रेरणा स्थल बनकर तैयार हुआ है. राज्य और केंद्र सरकारें लगातार देश की आम जनता की बेहतरी के काम कर रही हैं. इसी के साथ-साथ वह अतीत में हुए अपने राष्ट्र नायकों को सम्मान भी दे रही हैं.
क्या कुछ बोले सीएम योगी?
राम चंद्र भगवान और भारत माता के जयकारों के साथ सीएम योगी ने अपना अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने पीएम का अभिनंदन किया. यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के देश के प्रति योगादानों को याद किया. उन्होंने कहा कि हम सबकी प्रेरणा के रूप में ये राष्ट्र नायक हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कहा था कि अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा की बात कही थी. अब वही होते हुए देख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-ओडिशा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली कमांडर गणेश समेत 3 ढेर