नए साल पर स्वर्ण मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूरे गोल्डन टेंपल में गूंजे जयकारे

Amritsar: कड़ाके की ठंड के बावजूद, सैकड़ों श्रद्धालु गुरुवार सुबह नए साल का स्वागत करने के लिए पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर और आसपास के अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंचे. स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना करने के लिए श्रद्धालु आधी रात से ही लाइन में लगे थे. मंदिर के बाहर गुरुवार सुबह लंबी लाइनें देखी गईं, जिसमें लोग ‘हरमंदिर साहिब’, यानी पवित्र स्थान, के अंदर प्रार्थना करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की लगी भीड़

कई श्रद्धालुओं को गोल्डन टेंपल के पवित्र ‘सरोवर’ में डुबकी लगाते देखा गया. दिल्ली की एक श्रद्धालु कविता गुप्ता ने कहा कि नए साल के पहले दिन गोल्डन टेंपल में प्रार्थना करना हमारे लिए सच में सौभाग्य की बात है. भगवान करे 2026 प्रार्थनाओं के पूरे होने और लक्ष्यों की प्राप्ति से भरा हो. इसके अलावा, चंडीगढ़ के पास पंचकूला में स्थित माता मनसा देवी मंदिर में भी लोग प्रार्थना करने के लिए उमड़ पड़े. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी लोगों ने नए साल के मौके पर अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की.

जहां जगह मिली, बैठ गए श्रद्धालु

भीड़ इतनी अधिक थी कि श्रद्धालुओं को परिक्रमा में पैदल चलने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. चारों ओर श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे. जहां थोड़ी-सी भी जगह मिली, वहीं लोग बैठ गए और रात 12 बजने का इंतजार करते हुए नाम सिमरन और जाप में लीन रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार श्री सुखमनी साहिब का पाठ करते रहे. 

पूरे गोल्डन टेंपल में गूंजे जयकारे

जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजे का संकेत दिया, पूरा हरिमंदिर साहिब ‘जो बोले सो निहाल’ के जयकारों से गूंज उठा. अनुमान के मुताबिक उस समय एक लाख से अधिक श्रद्धालु परिसर में मौजूद थे और इतनी ही भीड़ बाहर खड़ी थी. रात 12 बजते ही लोग परिक्रमा में मिठाइयां व चॉकलेट बांटते हुए दिखे. इतना ही नहीं, गोल्डन टेंपल के बाहर भी कड़ाह प्रसाद का लंगर लगाया गया, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो.

इसे भी पढ़ें:-यूपी पुलिस ने इतने अपराधियों का किया खात्मा, जारी किया अब तक का डेटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *