दिल्ली की सड़कों पर गैंगेस्टर का तांडव, भाऊ गैंग के गुर्गों ने की 25 राउंड फायरिंग

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहशह का माहौल. रोहिणी इलाके में बेखौफ बदमाशों ने कारोबारी के घर और कार को निशाना बनाते हुए करीब 25 राउंड फायरिंग की. जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया. यह मामला शनिवार की शाम करीब 6 बजे का हैं. सूचना के अनुसार, PS बेगमपुर में एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि तीन लड़के एक बाइक पर आए और अंधाधुंध गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए.

जबरन वसूली और फायरिंग

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सड़क पर कई खाली कारतूस मिले हैं. हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने जबरन वसूली और फायरिंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. क्राइम और एफएसएल टीमें सबूत इकट्ठा कर रही हैं. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है. शुरुआती जांच में इस दुस्साहसिक हमले के पीछे कुख्यात गैंगस्टर भाऊ गैंग का हाथ होने का शक जताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद कर लिए हैं. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

कौन है भाऊ गैंग का मास्टरमाइंड?

भाऊ गैंग की कमान साहिल उर्फ भाऊ के हाथों में है. वह मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. साहिल महज 20-22 साल की उम्र में जुर्म की दुनिया का बड़ा नाम बन गया. फिलहाल वह विदेश (संभवतः पुर्तगाल या अमेरिका) में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहा है. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और जानलेवा हमले के दर्जनों मामले दर्ज हैं.

वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ दिया अंजाम

फायरिंग के वक्त मौके  मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि बदमाशों ने सोसाइटी में दाखिल होते ही फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि जिस गाड़ी पर फायरिंग की गई, वो उस कारोबारी की नहीं है, जिनसे 3 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. बदमाशों ने वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया है. उन्होंने जानबूझकर केवल गाड़ी को निशाना बनाया. फरार होने के तुरंत बाद कारोबारी को एक बार फिर इंटरनेशनल नंबर से धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि अभी ये ट्रेलर है. मैसेज में पत्नी और बेटी को मारने की धमकी दी गई.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: कहीं सस्‍ता तो कहीं महंगा हुआ ईंधन, जानिए आपके शहर में किस भाव है पेट्रोल-डीजल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *