Maharashtra: आज महाराष्ट्र महानगरपालिका की महापरीक्षा के नतीजे का दिन है. सुबह 10 बजे से महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मुंबई में BMC के वोटों की गिनती के लिए 23 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं और हर सेंटर में एक बार में 2 वार्ड के वोटों की गिनती हो रही है. इस तरह एक बार में 46 वार्ड के वोट गिने जा रहे हैं, और इसके बाद अगले 46 वार्ड के वोट गिने जाएंगे. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनावों के नतीजे आने वाले दिनों में सूबे का सियासी भविष्य तय करेंगे.
महाराष्ट्र में बीजेपी ने पकड़ी रफ्तार
महाराष्ट्र महानगरपालिका के कुल 250 वार्ड के नतीजे और रुझान सामने आए हैं. इन नतीजों या रुझानों में वे सीटें भी शामिल हैं जहां उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हुई है. अभी तक प्राप्त रुझानों के मुताबिक, बीजेपी सबसे ज्यादा 145 वॉर्ड में बढ़त बनाए हुए है, जबकि शिवसेना 43, शिवसेना यूबीटी 24, कांग्रेस 13, एनसीपी अजित पवार 20, एआईएमआईएम 5, एमएनएस 3 और अन्य 2 सीटों पर आगे हैं.
ठाकरे ब्रदर्स ने शुरुआती रेस में चौंकाया
महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकों के शुरुआती रुझानों में मुंबई में टीम उद्धव चौंका रही है. शुरुआत रुझानों को देखा जाए तो एग्जिट पोल से इतर ठाकरे ब्रदर्स सत्तारूढ़ टीम बीजेपी को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं. शुरुआती 20 मिनट के रुझानों में टक्कर का नजारा यह रहा कि बीजेपी अकेले 19 पर आगे चल रही थी, तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना 20 वार्डों में बढ़त ले चुकी थी.
अमरवती में भी बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर
महाराष्ट्र की अमरावती नगर निगम में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. 87 सीटों वाले नगर निगम में अभी तक 11 सीटों के रुझान आए हैं. इनमें बीजेपी 4, कांग्रेस 3 और अजित पवार की पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
पुणे महानगर पालिका का रुझान
पुणे महानगरपालिका में बीजेपी बंपर बढ़त लेती दिखाई दे रही है. शुरुआती आधे घंटों के रुझानों में 165 प्रभाग वाली नगरपालिका में बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही थी, तो वहीं अजित पवार की एनसीपी 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुई थी.
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका का रुझान
कल्याण डोंबिवली में भी बीजेपी गजब कर रही है. शुरुआती आधे घंटे के रुझा में बीजेपी 15 सीटों पर बढ़त बना चुकी थी. वहीं शिवसेना 6 सीटों पर आगे चल रही थी. उद्धव की शिवसेना महज 1 सीट पर आगे.
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के कीमतों में उतार-चढाव, जानिए क्या है आपके शहर में भाव