Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को एक बड़ा हादसा सामने आया. सेना का एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया. विमान तालाब में जा गिरा. मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है. विमान को तालाब से निकालने का काम जारी है. एयरक्राफ्ट में कुछ लोग सवार थे, लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं. एयरक्राफ्ट के गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
प्रयागराज में सेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट अचानक हवा में डगमगाया और शहर के बीचोंबीच तालाब में गिर गया. यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने 3 को बचाया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोग एयरक्राफ्ट में सवार थे.
घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य मौके पर पहुंच गए हैं।
इसे भी पढ़ें:-जैसलमेर हाईवे पर बस और टैंकर की भयंकर टक्कर, 4 की मौत, 24 घायल