Bihar: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पटना के मसौढ़ी में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक सदस्य पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी परमानंद यादव के पैर में गोली लगी है. एनकाउंटर में घायल आरोपी परमानंद यादव के ऊपर तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉरेंस–बिश्नोई गैंग का बिहार प्रभारी परमानंद यादव पटना में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा है. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और उसकी लोकेशन ट्रेस की गई. सूचना मिली कि वह बुधवार रात मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एनएच-22 से गुजरने वाला है. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने एनएच-22 पर वाहन जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद एक पल्सर बाइक आती दिखी. जैसे ही बाइक लाला बीघा गांव के पास पहुंची, पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उसे रुकने का इशारा किया.
पुलिस पर की फायरिंग
खुद को घिरा देख परमानंद यादव ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. इसी दौरान एक गोली परमानंद यादव के पैर में लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा. पुलिस ने मौके पर ही उसे काबू में लेकर हथियार बरामद कर लिया.
3 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परमानंद मुख्य रूप से लातेहार जिला के चटेर, चंदवा गांव का निवासी है. बताया जा रहा है कि परमानंद यादव पर राजधानी पटना सहित बिहार और झारखंड सहित अलग-अलग जिले में तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें:-कंटेनर से टकराई बस, लगी आग, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत