‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 11 साल पूरे, पीएम मोदी ने कही ये खास बात

PM Modi: केंद्र सरकार के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने गुरुवार को 11 साल पूरे किए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बना रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कन्या को लक्ष्मी मानने वाले हमारे देश में 11 साल पहले आज ही के दिन ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत हुई थी. यह बड़े गर्व की बात है कि आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में नित-नए रिकॉर्ड बना रही हैं.”

शेयर किए गए वीडियो में क्या है खास?

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें संस्कृत में ‘दशपुत्रसमा कन्या दशपुत्रान् प्रवर्धयन्. यत् फलम् लभते मर्त्यस्तल्लभ्यं कन्ययैकया’ दिख रहा है. इसके बाद हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उसका अर्थ समझाया जाता है.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियानक्या है?

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ भारत की केंद्र सरकार का एक सामाजिक अभियान है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों के अस्तित्व, शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित करना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है. खासतौर पर भारत के उन जिलों में जहां शिशु लिंगानुपात में कमी है, और उसके लिए समाज के लोगों के बीच जागरूकता और कल्याणकारी सेवाओं में फोकस किया जाता है.

सोशल मीडिया नेटिजन ने की तारीफ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के इस पोस्ट को खूब सराहा जा रहा है. एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘जब बेटियों को अवसर मिलते हैं, देश का भविष्य मजबूत होता है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ने भारत की नई दिशा तय की है.’ वहीं, एक अन्य नेटिजन ने लिखा, ‘बेटियां सबसे अनमोल वरदान एवं शक्ति का स्वरूप हैं, शिक्षित बेटी विकसित भारत और संस्कारित सशक्त समाज का आधार स्तंभ है.’

इसे भी पढ़ें:-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा एनकाउंटर में घायल, बिहार-झारखंड में मचाया था आतंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *