उत्तर प्रदेश का 76वां स्थापना दिवस आज, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई प्रमुख नेताओं ने दी शुभकामनाएं

UP Foundation Day 2026: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ने आज अपने स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर लिए है. इस अवसर पर प्रदेश के साथ ही देश और विदेश में भी उत्साह और भव्य आयोजनों के साथ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. 24 जनवरी 1950 को ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था और तब से हर साल इस तारीख को प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई प्रमुख हस्तियों ने शुभकामनाएं दी और प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विकास यात्रा और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई

वहीं यूपी के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को मेरी शुभकामनाएं. गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति की यह धरती भारत की विकास यात्रा में एक मजबूत आधार स्तंभ रही है. मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. मैं इस राज्य के मेहनती और प्रतिभाशाली लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं.”

यूपी का सामर्थ्य काम आने वाला है

पीएम मोदी ने भी उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “भारतीय संस्कृति और विरासत की समृद्धि में अमूल्य योगदान देने वाले उत्तर प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. डबल इंजन सरकार और विकास को समर्पित यहां के लोगों की सहभागिता से हमारे इस राज्य ने बीते नौ वर्षों में बीमारू से बेमिसाल प्रदेश बनने का सफर तय किया है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश की प्रगति को गतिशील बनाए रखने में उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य बहुत काम आने वाला है.”

नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा यूपी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. सनातन संस्कृति की अमूल्य विरासत से सिंचित, गंगा-यमुना की पावन और उर्वर भूमि उत्तर प्रदेश वह धरती है, जिसने राष्ट्र को संस्कृति, साधना, शक्ति और संकल्प के मार्ग पर सदैव अग्रसर किया है. आज डबल इंजन सरकार में उत्तर प्रदेश विकास और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. प्रदेश के सदैव प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की कामना करता हूं.”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

यूपी दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ अयोध्या धाम की आस्था, मथुरा की महिमा और काशी की कल्याणकारी दिव्यता से सुशोभित विरासत और विकास की पुण्यभूमि उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देश का ग्रोथ इंजन ‘नया उत्तर प्रदेश’ आज ‘नए भारत’ की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति का पथ-प्रदर्शक बन गया है.

24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश का गठन

आज ही के दिन यानी 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश का गठन किया गया. आज के उत्तर प्रदेश की नींव साल 1902 में यूनाइटेड प्रॉविंस ऑफ आगरा एंड अवध के रूप में पड़ गई थी. साल 1950 में यूनाइटेड प्रॉविंस का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश रखा गया. साल 2000 तक उत्तराखंड भी यूपी का ही हिस्सा था. 2000 में यूपी के पहाड़ी क्षेत्रों को अलग करके नए राज्य का दर्जा दे दिया गया था. कुमाऊं और गढ़वाल के इस इलाके को उत्तरांचल कहा गया, जो बाद में उत्तराखंड कहलाया. 

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price डीजल-पेट्रोल के कीमतों पर लगा ब्रेक, एक मिस्‍ड कॉल से जाने आज का ताजा अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *