Smartphone Camera: कई लोग अपने स्मार्टफोन के कैमरा का इस्तेमाल सिर्फ फोटो या वीडियो शूट करने के लिए ही मानते हैं लेकिन सच्चाई इससे कहीं आगे है. आज का स्मार्टफोन कैमरा एक ऐसा टूल बन चुका है जो रोजमर्रा की ज़िंदगी के कई जरूरी काम आसान बना देता है. कई ऐसे काम हैं जो कैमरे के बिना लगभग नामुमकिन हो जाते हैं. बदलते समय के साथ कैमरे की भूमिका भी बदल गई है और अब यह सिर्फ यादें कैद करने तक सीमित नहीं रहा.
अनजान भाषा समझने में मददगार
जब आप किसी नई जगह पर जाते हैं और वहां की भाषा समझ में नहीं आती, तब मोबाइल का कैमरा किसी मददगार की तरह काम करता है. कैमरा ऑन करके आप किसी भी साइन बोर्ड, पोस्टर, मेन्यू कार्ड या डॉक्यूमेंट पर लिखे टेक्स्ट को तुरंत समझ सकते हैं. कैमरे के जरिए टेक्स्ट को स्कैन कर उसका अनुवाद किया जा सकता है जिससे विदेशी भाषा भी आसान लगने लगती है. बिना किसी इंसान से पूछे, कैमरा आपको पलभर में जानकारी दे देता है.
फोन को बना लें स्कैनर
कई बार जब मुझे किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके कहीं भेजना होता है, तो मैं अपने स्कैनर का इस्तेमाल करने की जगह फोन के कैमरा से डॉक्यूमेंट को स्कैन करना ज्यादा पसंद करता हूं. एक तो यह ज्यादा आसान है और दूसरा अब डॉक्यूमेंट स्कैन करने का फीचर फोन में इनबिल्ट ही मिल जाता है. इसके लिए अलग से ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे में आप भी फोन के कैमरे से आसानी से डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं.
QR कोड स्कैन किए बिना अधूरा है डिजिटल पेमेंट
आज के डिजिटल दौर में QR कोड के बिना पेमेंट की कल्पना भी नहीं की जा सकती. दुकान पर खरीदारी हो या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, जैसे ही आप पेमेंट का विकल्प चुनते हैं, फोन का कैमरा अपने आप एक्टिव हो जाता है. कैमरा QR कोड को स्कैन करता है और कुछ सेकंड में भुगतान पूरा हो जाता है. यहां कैमरा सिर्फ एक फीचर नहीं, बल्कि कैशलेस सिस्टम की रीढ़ बन चुका है.
गूगल लेंस देगा हर सवाल का जवाब
मैं जब भी अपने आस-पास ऐसा कुछ देखता हूं, जिसके बारे में मेरा जानने का मन करता है, तो फोन का कैमरा मुझे उसकी जानकारी खोज कर देता है. इसके लिए आपको गूगल लेंस फीचर का इस्तेमाल करना पड़ता है. जो कि आपके द्वारा क्लिक की गई किसी भी फोटो को इंटरनेट पर सर्च करके उससे जुड़े रिजल्ट आपको देता है. ऐसे में किसी के जूते, कपड़े या घड़ी पसंद आ जाए तो इंटरनेट पर घंटों सर्च करने से बेहतर हैं कि फोन के कैमरे से उसे आराम से सर्च कर लें.
इसे भी पढ़ें:-नोएडा प्राधिकरण के नए CEO बने आईएएस कृष्णा करुणेश, गोरखपुर के रह चुके हैं DM