16 March 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 16 मार्च को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी और शनिवार का दिन है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
16 March 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्या भरा हो सकता है. बिजनेस में आ रही समस्याओं को लेकर परिवार के सदस्यों से बातचीत करने से लाभ होगा. आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते है. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. विद्यार्थियों को विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको अपने किसी परिजन की कोई बात बुरी लग सकती है. लंबे समय से रुका हुआ कोई काम पूरा होगा. यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य ले, वरना समस्या बढ़ सकती है. आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा.
मिथुन राशि
आज आपको किसी लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने की जरूरत है. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं. यदि पिताजी कोई सलाह दें तो उसपर अमल अवश्य करें. परिवार में चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी.
कर्क राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. यात्रा के योग है. आपको अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है, तभी आपके काम पूरे होते दिख रहे हैं. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा. संतान के करियर को कोई लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले संतान के मन की उलझनो को जानने की कोशिश अवश्य करें.
सिंह राशि
आज आपके खर्चों में वृद्धि होने वाली है. परिवार में चल रही कलह को आप घर से बाहर ना जाने दें. पारिवारिक मामले को लेकर किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, वरना बाद में वह इसका फायदा उठा सकते हैं. आपको भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने की प्लानिंग करनी होगी.
कन्या राशि
आज आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से परहेज करना होगा. किसी विपरीत परिस्थिति में भी आपको धैर्य बनाए रखना होगा. आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है. आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है. और ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है. राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं. बिजनेस में आप किसी से पर्टनरशिप करना आपके लिए नुकसानदेय हो सकता है. गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको राहत मिलेगी. किसी सदस्य के विवाह में आ रही कोई बाधा दूर हो सकती है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें माता-पिता से पूछ कर जाना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे. आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा. आपको संतान के मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करनी होगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आप कामों में लगे रहने के कारण अपने डेली रुटीन मे बदलाव कर सकते हैं. आपको कुछ सेहत संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से यदि धन उधार लेने के लिए सोच रहे थे, तो आपको आसानी से मिल जाएगा. यात्रा के दौरान वाहन के प्रयोग में सावधानी बरते.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. किसी को उधार दिया गया धन आपको वापस मिल सकता है. लंबे समय से लटक रही बिजनेस की कोई योजना फाइनल हो सकती है. घर परिवार में चल रही कलह दूर होगी. आपको अपने कामों को लेकर प्लानिंग करनी होगी और आप परिवार में सदस्यों को यदि कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे पर खरे उतरेंगे.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहने वाला है. आपकी दी हुई सलाह पर लोग अमल करेंगे. आपको अपने आवश्यक कामों को पूरा करने के लिए उन्हें प्राथमिकता देनी होगी. आपके बॉस कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण काम सौंप सकते हैं, जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा. आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. जीवन साथी की सलाह आपके लिए कारगा सिद्ध होगी. आप आज पेट संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें. राजनीति में कार्यरत लोगों के कामों की सरहाना होगी. साथ ही उन्हें किसी सम्मान की भी प्राप्ति हो सकती है.
इसे भी पढ़े:-Holi 2024: नवविवाहिता मायके में क्यों मनाती है पहली होली? जानिए क्या हैं इसके पीछे की मान्यताएं
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)